50 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीजीटी 2016 की परीक्षा

29 केंद्रों पर जिले में हुई पीजीटी 2016 की परीक्षा

Meerut । उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता 2016 भर्ती परीक्षा शुक्रवार को जिले के 29 केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा में 26 हजार 745 छात्र शामिल हुए। पहले दिन भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान,इतिहास,मनोविज्ञान,समाजशास्त्र,रसायन विज्ञान आदि की परीक्षा हुई। वहीं 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। वहीं सुबह की पाली में 13 हजार 758 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे,जिसमें से केवल 7214 ही परीक्षा देने पहुंचे और 6544 ने परीक्षा से किनारा किया। शाम की पाली में भी यही हाल रहा। जिसके लिए 12 हजार 987 छात्र पंजीकृत थे।

विज्ञान का रहा कठिन पेपर

सुबह की पाली में हुए पेपरों में विज्ञान का पेपर कठिन रहा,जिसमें अभ्यर्थियों से घुमा फिराकर प्रश्न पूछे गए थे, जिन्हें हल करने में काफी परेशानी हुई। केंद्रों पर भी प्रवेश को लेकर छात्रों को परेशानी हुई और काफी मशक्कत करने के बाद छात्रों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अधिकांश अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र नहीं थे। वहीं शाम की पाली में इंग्लिश के पेपर को मुश्किल बताया गया। अभ्यर्थियों पेपर में सवालों को आउट ऑफ सिलेबस बताया।

इंग्लिश का पेपर थोड़ा टफ आया था। कुछ सवाल बाहर से आए हुए थे। बाकी पेपर मिला-जुला था।

पूजा गाजियाबाद

पेपर आसान था सभी सवाल हल कर लिए है, अच्छे नम्बर आएंगे उम्मीद है।

रजनी, बुढ़ाना

विज्ञान का पेपर कुछ मुश्किल आया है, घुमावदार सवाल अधिक पूछे गए है।

मीनू, मवाना

पेपर सही था ज्यादा मुश्किल भी नहीं था आसान भी नही था। साइंस में थोड़ी दिक्कत थी।

नीरज, नोएडा

Posted By: Inextlive