ALLAHABAD: अलोपीबाग स्थित सिंधु विद्या इंटर कॉलेज में संडे को आयोजित साइंस एंड आर्ट एक्जीबिशन में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। मॉडल्स के जरिए उन्होंने सोसाइटी की समस्याओं को भी हाईलाइट किया और उसका साल्यूशन भी देने की कोशिश की। गोबर से बिजली उत्पादन, अमोनिया यूरिया प्लांट, एथेन अणु की संरचना, इलेक्ट्रिक कूलर आदि मॉडल को काफी सराहा गया। इसके अलावा स्टूडेंट्स ने कोलाज पेंटिंग, फैंसी बैग, फ्लावर हैंगिंग, रैक्सकस का भी प्रदर्शन किया। इसे टीचर्स के साथ ही गेस्ट्स ने भी खूब सराहा।

Posted By: Inextlive