साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च में दावा किया है दुनिया में कुछ भी ऐसा नहीं है जो प्रकाश की गति से तेज चल सकता हो. इस दावे के साथ ही काफी समय से चला आ रहा टाइमट्रैवेल का कांसेप्ट भी खत्म होने की कगार पर दिख रहा है.


टाइमट्रैवेल और इसको लेकर होने वाले इमैजिनेसन्स शायद अब सिर्फ किसी फिक्सन नावेल की कहानी तक ही सीमित रह जायेंगे क्योंकि सालों से चल रही इस बहस पर अब विराम लगता दिख रहा है कि क्या प्रकाश की गति से तेज कुछ है. साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च में दावा किया है दुनिया में कुछ भी ऐसा नहीं है जो प्रकाश की गति से तेज चल सकता हो. इस दावे के साथ ही काफी समय से चला आ रहा टाइमट्रैवेल का कांसेप्ट भी खत्म होने की कगार पर दिख रहा है.  हांगकांग साइंट एंड टेक्नोलॉजी यूनीवर्सिटी की एक टीम ने कहा है कि उनकी रिसर्च में पता चला कि फोटोन एलबर्ट आइंस्टाइन के ‘ट्रैफिक लॉ ऑफ यूनीवर्स’ को फालो करता है.“Speed of light was the traffic law of the universe or in simple language, nothing can travel faster than light."- Traffic Law of Universe by Elbert Einstein
इसका मतलब यह है कि प्रकाश की गति से तेज कुछ भी नहीं है और अगर यह सच है तो टाइमट्रैवल इंपासिबल है. चीफ रिसर्चर शेंगवांग डू कहते हैं, “हमारी शोध से पता चला कि अकेला फोटोन प्रकाश से गति से तेज नहीं चल सकता. ऐसे में अब फोटोन द्वारा ले जाई जा रही सूचना की गति पर होने वाली बहस पर रोक लग जानी चाहिए”. लगभग 10 साल पहले लोगों को लगने लगा था कि सिंगल फोटोन के दम पर टाइम ट्रैवल किया जा सकेगा. इस रिसर्च के बाद उन लोगों का यह सपना टूट जाएगा कि टाइम से आगे या पीछे भी जाया जा सकता है. प्रोफेसर डू की टीम ने कई सालों के रिसर्च के बाद पाया कि सिंगल फोटोन प्रकाश की गति से तेज नहीं चल सकता और इससे आइंस्टाइन के ला पर मुहर लग गई है. यह शोध फिजिकल रिव्यू लेटर्स जर्नल में छपा है.

Posted By: Divyanshu Bhard