आईपीएल का 35वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्‍थान चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। इस दौरान चेन्नई के कप्तान धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट पर 127 रन बनाए। ऐसे में चेन्नई को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य दिया। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को धौनी की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

चेन्नई 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पहुंची
नई दिल्ली (जेएनएन)।  बैंगलोर को हराने के बाद चेन्नई के अब 14 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं बैंगलोर की टीम के 6 अंक है और वो छठे नंबर पर है। जडेजा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई का पहला विकेट शेन वॉटसन के तौर पर गिरा। उन्हें 11 रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया। सुरेश रैना ने 21 गेंदों पर 25 रन बनाए। उमेश यादव की गेंद पर बाउंड्री पर टिम साउथी ने उनका काफी आकर्षक कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंबाती रायडू ने टीम के लिए 25 गेंदों पर 32 रन की अहम पारी खेली। उन्हें मुरुगन अश्विन की गेंद पर सिराज ने लपक लिया। ध्रुव शौरी को ग्रैंडहोम ने 8 रन पर मनदीप सिंह केे हाथों कैच करवा दिया। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर से टीम के लिए 23 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ब्रावो भी 14 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। बैंगलोर की तरफ से उमेश यादव ने दो जबकि ग्रैंडहोम और मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए।
कुछ इस तरह से गिरे थे विराट कोहली के टीम के विकेट
बैंगलोर के ओपनिंग बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कलम 05 रन बनाकर लुंगी नजिड़ी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे और चेन्नई को मिली पहली सफलता। विराट कोहली 08 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए और बैंगलोर को लगा दूसरा झटका। इसके बाद हरभजन सिंह की गेंद पर रिवर्स शॉट लगाने की कोशिश में ए बी डिविलियर्स धौनी द्वारा स्टंप आउट कर दिए गए और चेन्नई को मिली तीसरी सफलता। रवींद्र जडेजा ने मनदीप सिंह (07) को डेविड विली के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 53 रन बनाकर पार्थिव पटेल जडेजा की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए। मुरिगन अश्विन 01 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद डेविड विली की गेंद पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सुरेश रैना को कैच दे बैठे। डेविड विली का ये पहला आईपीएल विकेट भी रहा। इसके बाद उमेश यादव 01 रन बनाकर रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। टिम साउथी ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 127 तक पहुंचाया। चेन्नई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए। हरभजन सिंह ने दो और डेविड विले व लुंगी नजीडी ने एक-एक विकेट लिए।

गेल ने मारा इतना लंबा छक्का कि आसमान में खो गई गेंद, मंगवानी पड़ी नई बॉल

टी-20 इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले एशियाई बैट्समैन बने रोहित शर्मा

Posted By: Shweta Mishra