RANCHI : रिम्स से लाखों का स्क्रैप गायब करने के मामले में रिम्स प्रबंधन रेस हो गया है। डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव ने सुपरिंटेंडेंट डॉ। विवेक कश्यप को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि हॉस्पिटल से कितने पंखे खोले गए थे। वहीं खोले गए पंखों को स्टोर में कहां रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्क्रैप गायब करने का मामला तो काफी गंभीर है। बताते चलें कि रिम्स से लाखों का स्क्रैप गायब, अफसर बेफिक्र खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद डायरेक्टर ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

क्या है मामला

हॉस्पिटल में 65 साल पुराने पंखे लगे थे। जब कुछ पंखों में गड़बड़ी की शिकायत मिली तो उन्हें हटाकर नए पंखे लगाने का आदेश दिया गया था। इस दौरान नए पंखे लगाने का काम भी शुरू हो गया। इसमें पुराने पंखे का वजन लगभग 30 किलो था और उसमें कॉयल का वजन 12-13 किलो। ऐसे में एक-एक पंखे से कॉयल काटकर निकाला गया और उसे 500 रुपए किलो के हिसाब से बेच भी डाला।

Posted By: Inextlive