लगता है कश्मीर ने भवानी अय्यर के दिल में जगह बना ली है क्योंकि 'राजी' और वेब शो 'काफिर' लिखने के बाद उनका अगला प्रोजेक्ट भी 'धरती की जन्नत' पर बेस्ड है...


letty.abraham@mid-day.comMUMBAI: भले वह बात कम करती हों पर जब आप उनके हाथ में पेन और पेपर देते हैं तो उनकी लिखी कहानियां बातें करना शुरू कर देती हैं। हम बात कर रहे हैं भवानी अय्यर की, जिन्होंने ब्लैक, गुजारिश और राजी जैसे शानदार प्रोजेक्ट पर काम किया है। आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे प्रॉमिसिंग स्क्रीनराइटर्स में होती है। इस वक्त भवानी अपनी अगली वेब सीरीज पर काम कर रही हैं, जो कश्मीर की हिस्ट्री पर बात करती है। इस प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने बताया, 'शो का टाइटल श्रीनगर है। पहले सीजन में 1985 से 2000 के बीच की और दूसरे सीजन में 1947 से 1971 की कहानी दिखाई जाएगी।' भवानी का आखिरी प्रोजेक्ट काफिर भी कश्मीर पर बेस्ड था। वह कहती हैं, 'मैं वहां कई बार जा चुकी हूं। लगता है कश्मीर ने मुझे गोद ले लिया है।'रिसर्च पर की गई है बहुत मेहनत
श्रीनगर सीरीज को ओनीर डायरेक्ट करेंगे। पिछले प्रोजेक्ट्स के लिए की गई रिसर्च और कलेक्ट किया गया मटीरियल उनके नए प्रोजेक्ट में बहुत काम आएगा। भवानी के मुताबिक, 'मैं ऐसे लोगों से मिली हूं जो कस्टोडियल सिस्टम, लीगल सिस्टम, बीएसएफ और सीआरपीएफ में रहे हैं। मैंने और ओनीर ने कश्मीर पर काफी रिसर्च की है। हमने वहां के मुद्दों के अलग पहलुओं को समझा और जाना कैसे लोग पोलिटिकल मोटिव्स का शिकार बन जाते हैं।''मलाल' एक्टर मीजान दिख सकते हैं भंसाली की अगली 3 फिल्मों में, बताया 'लंबी रेस का घोड़ा''आज की ऑडियंस बहुत मैच्योर है', 'कबीर सिंह' की लाख बुराइयों के बाद भी मिला लोगों का प्यार'अगर लोग नाराज होते हैं तो हो जाएं'बात जब कश्मीर की कहानी सुनाने की होती है तो उसके साथ कॉन्ट्रोवर्सीज भी जुड़ जाती हैं, पर भवानी को अपने मटीरियल पर पूरा भरोसा है। वह बताती हैं, 'मैं सेंसेशनलाइज करने की नियत से कहानी नहीं सुनाती हूं। मैं लोगों तक सभी पहलू पहुंचाना चाहती हूं। हम यहां सेफ्टी में बैठकर कश्मीरियों के दर्द और गुस्से से अंजान हैं। मैं एक लड़के से मिली जिसने मुझसे कहा, 'आज मैं स्कूल बस से उतरा तो मेरी तलाशी हुई।' उस 13 साल के बच्चे की हकीकत ऐसी क्यों है जबकि हम इसे बदल सकते हैं? अगर कुछ लोग मुझसे नाराज होते हैं तो हो जाएं।'

Posted By: Vandana Sharma