DEHRADUN: पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल महोत्सव को लेकर की गई तैयारियों का रविवार को जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने समीक्षा ली. उन्होंने कार्निवाल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.


विश्व में दो जगह दिखती है विंटर लाइन कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि 27 से 30 दिसंबर तक पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटरलाइन कार्निवाल महोत्सव आयोजित होगा। इस महोत्सव के माध्यम से आपदा के बाद मंद पड़े पर्यटन उद्योग में जान फूंकी जाएगी। उन्होंने बताया कि विंटर में पहाड़ों की रानी मसूरी में दिखने वाली विंटर लाइन मसूरी के अलावा स्विटजरलैैंड में दिखाई देती है। इस मनोरम दृश्य के साथ इस आयोजन को जोड़े जाने का लक्ष्य देशी विदेशी पर्यटकों को यह संदेश पहुंचाना है कि उत्तराखंड पर्यटन के लिहाज से सुरक्षित है। आपदा स्टेट के एक हिस्से में आई है। कई कलाकार देंगे प्रस्तुति


जिलाधिकारी ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल के शुरुआती दिन माल रोड पर देश के सभी राज्यों की एक सांस्कृतिक परेड आयोजित की जाएगी। समारोह में अभिनेता टॉम अल्टर, बिक्रम घोस, रवि चेरी, स्टीफन देवासी, प्रसिद्ध गढ़वाली गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रीतम भर्तवाण, अरजीत सिंह कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर पर्यटकों को मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग, पर्वतारोहण तथा फैशन शो सहित अन्य कार्यक्रम भी पर्यटकों को लुभाने के लिए आयोजित होंगे।

फेस्टिवल के प्रचार प्रसार के दिए निर्देश


जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने फेस्टीवल के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार समिति के अध्यक्ष वंशीधर तिवारी एवं समिति सदस्य जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन को निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक समारोह का लुत्फ उठा सकें। उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम व कुमांऊ मंडल विकास निगम के अधिकारियों का निर्देश दिए कि वे पूरे देश में अपने टूर ट्रैवल एजेंट के माध्यम से फेस्टिवल का प्रचार प्रसार करें, जिसके लिए उन्होंने कर्मचारी तैनात करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने मसूरी के एतिहासिक स्थल के साथ शहर की साफ सफाई के लिए नगर पालिका मसूरी के ईओ को निर्देश दिए। बैठक में विशेष कार्यधिकारी सूचना वंशीधर तिवारी, एडीएम प्रशासन हरक सिंह रावत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive