राज्य सरकार ने औरैया में भाजपा नेताओं से बदसलूकी करने वाले एसडीएम और सीओ को सस्पेंड कर दिया है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: शासन द्वारा यह कार्रवाई मंगलवार देर रात औरैया के डीएम की रिपोर्ट के आधार पर की गयी है। आरोप है कि दोनों अफसरों ने धर्मसभा में जा रहे भाजपा नेताओं के साथ अभद्रता की थी जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गयी थी। शिकायत सही पाये जाने पर एसडीएम बिधून प्रवेंद्र कुमार और सीओ भाष्कर वर्मा को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया।जाम के दौरान हुई कहासुनी
दरअसल विगत 25 नवंबर को अयोध्या में आयोजित धर्म सभा में शामिल होने के लिए औरैया से खासी संख्या में लोग जा रहे थे। इस दौरान बिधूना में जाम लग गया जिसके बाद दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से अभद्रता करने लगे। इसमें कुछ भाजपा नेता भी शामिल थे जिन्हें दोनों अफसरों का व्यवहार बेहद नागवार गुजरा और उन्होंने इसकी शिकायत शासन से की। इस पर औरैया के डीएम से रिपोर्ट तलब की गयी जिसमें आरोप सही पाए गये। इस पर नियुक्ति विभाग ने एसडीएम और गृह विभाग ने सीओ को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। तीन अधिकारियों पर गाज गिर चुकी


ध्यान रहे कि धर्मसभा की वजह से अब तक तीन अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। इससे पहले डीजीपी के पीआरओ विवेक त्रिपाठी को भी ड्रोन कैमरे से ली गयी धर्म सभा की वीडियो एडीजी कानून-व्यवस्था के वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल करने की वजह से पद से हटा दिया गया था। इस वीडियो में धर्म सभा में बेहद कम भीड़ नजर आ रही थी जिसे लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला था।

धर्मसभा : बाबरी मस्जिद के पक्षकार बोले, 'मंदिर-मस्जिद मसले को लेकर लखनऊ-दिल्ली जाएं' हमें सुकून से रहने दें

Posted By: Shweta Mishra