-नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम ने वीसी को लेटर भेजा

KANPUR: सीएसजेएमयू की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने की जिम्मेदारी डीएम डॉ। रोशन जैकब ने अब अपने हाथ में ले ली है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपने का लेटर वीसी को भेज दिया है। इटावा, कौशांबी इलाहाबाद और खीरी लखीमपुर के डीएम ने भी जिला प्रशासन के दस्ते बनाने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत करा दिया है।

सीएसजेएमयू के एग्जामिनेशन कंट्रोलर आरबी यादव ने बताया कि कुछ डिस्ट्रिक के डीएम ने नकल रोकने के लिए प्रशासन के दस्ते तैनात करने पर सहमति मांगी है। जिस पर वीसी ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। सिटी की डीएम ने एसडीएम को परीक्षा देखने का आदेश दिया है। इस बावत एक लेटर विश्वविद्यालय को भेज दिया है। कई जिलों में नकल को लेकर जिला प्रशासन के पास शिकायतें आ रही थीं जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। हालांकि यूनिवर्सिटी ने नकल रोकने के लिए क्8 दस्ते बनाए हैं।

Posted By: Inextlive