-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध संघटक महाविद्यालयों में भी अब शोधकार्य होंगे। विवि कुलपति प्रो। आरएल हांगलू की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में कॉलेजेस में शोध के दाखिले पर मुहर लगा दी गई। इसमें सभी सदस्यों ने कॉलेजेस में पीएचडी कराने के फैसले पर सहमति दी है। कुलपति और काउंसिल के फैसले का इविवि संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। डॉ। सुनीलकांत मिश्र, डॉ। उमेश प्रताप सिंह, डॉ। एसपी सिंह, डॉ। आरपी सिंह आदि ने आभार जताया है।

कुलपति ने किया था कमेटी का गठन

-कुलपति प्रो। हांगलू ने विगत माह प्रो। जगदंबा सिंह के निर्देशन में कमेटी का गठन किया था।

-कमेटी ने सारे कॉलेजेस का दौरा किया।

-कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद काउंसिल में प्रस्ताव पास कर दिया गया।

-कॉलेज अपने स्तर पर शोध प्रक्रिया प्रारंभ कर सकेंगे। पीएचडी में प्रवेश का आधार संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा होगी।

-कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में पांच और एसोसिएट प्रो। के निर्देशन में आठ विद्यार्थी शोध कर सकेंगे।

-राजर्षि टंडन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

-इसके पीछे कारण आधारभूत संरचना, स्टाफ और छात्रों की संख्या पर्याप्त न होना है।

हिन्दी में 60 सीटों को मंजूरी

-काउंसिल की बैठक में कई कॉलेजों ने इस बात को उठाया कि सेल्फ फाइनेंस कोर्स को रेगुलर मोड में किया जाए।

-इसके लिए कुलपति ने एक कमेटी का गठन कर दिया है।

-बैठक में चर्चा हुई कि हिंदी विभाग में शोध की 60 सीटें बढ़ाई जाएं।

-तय किया गया कि जल्द ही प्रवेश के लिए 60 सीटों पर विज्ञापन निकाला जाएगा। ये सीटें सत्र 2017-2018 के लिए होंगी।

इन विषयों में मिली पीएचडी की मंजूरी

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज: हिंदी, रक्षा अध्ययन व अर्थशास्त्र।

चौधरी महादेव प्रसाद: बॉटनी, जुलॉजी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, लॉ, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, ज्योग्राफी, एजुकेशन, प्राचीन इतिहास, पॉलीटिकल साइंस।

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज: हिंदी, इंग्लिश, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, सोशियोलॉजी, पॉलीटिकल साइंस, डिफेंस स्टडीज, एजुकेशन, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स।

यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज: इकोनॉमिक्स, दर्शनशास्त्र, पॉलीटिकल साइंस, एजुकेशन, बॉटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी: पॉलिटिकल साइंस, डिफेंस, कॉमर्स।

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज: पॉलिटिकल साइंस एवं एजुकेशन।

जगत तारन कॉलेज: संस्कृत।

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज: उर्दू।

एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज: हिंदी, प्राचीन इतिहास, सोशियोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री व जूलॉजी।

विवि व कॉलेजेस को शोध और ज्ञान का केंद्र बनाना है। इसके लिए कॉलेज की हरसंभव सहायता करेंगे। कोई भी यूनिवर्सिटी को जकड़ कर नहीं रख सकता। हम विवि में संस्थागत सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं।

-प्रो। रतनलाल हांगलू, कुलपति

Posted By: Inextlive