नगर निगम के चीफ टैक्स कैल्कुलेशन ऑफिसर ने साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बैठकर दूर किया डाउब्ट्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आनलाइन हाउस टैक्स जमा करने वालों के सामने आ रही प्राब्लम्स का साल्यूशन नगर निगम ने दे दिया है. गुरुवार के एडीशन में वेबसाइट पर हाउस टैक्स का रिकॉर्ड सर्च करने में आ रही दिक्कत पर फोकस्ड स्टोरी पब्लिश होने के बाद निगम के अफसर सक्रिय हो गये. उन्होंने रिपोर्टर को पूरी प्रक्रिया बतायी और आग्रह किया कि इसे पब्लिक तक पहुंचाएं ताकि सब इसका लाभ ले सकें.

समझाया क्यों आ रही दिक्कत

ऑपरेटर ने निगम की वेबसाइट पर सुनीर केसरवानी के नाम से सर्च किया तो नो रिकार्ड फाउंड हुआ

फिर केवल सुनीर नाम सर्च किया तो पूरे जोन का रिकॉर्ड सामने आ गया

-यहां सुनीर केसरवानी का एड्रेस मोबाइल नंबर मिलाने के बाद सर्च करने पर टैक्स का रिकार्ड सामने था

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि स्पेलिंग में मिस्टेक से भी नो डाटा फाउंड मैसेज आ सकता है

चीफ टैक्स कैल्कुलेशन ऑफिसर ने बताया कि कम्प्यूटर कोड डालकर सर्च करने पर कोई प्राब्लम नहीं आयेगी

कई रानी मिल गयीं रिकॉर्ड में

नगर निगम के अफसरों द्वारा बतायी गयी तरकीब से रिपोर्टर ने खबर के साथ पब्लिश नामों का रिकॉर्ड चेक करना शुरू किया तो सब रिकॉर्ड मिलने लगा. रानी का नाम डालने पर रसूलाबाद में जितने भी मकान रानी के नाम पर दर्ज थे का डिटेल सामने आ गया. निगम अफसरों ने बताया कि सर्च के समय वार्ड डालने से कंफ्यूजन हो सकता है. परिसीमन के समय कई वार्डो का एरिया चेंज हुआ है और नंबर बदल गया है. इससे बहुत से लोगों को यही पता नहीं है कि उनका मोहल्ला किस वार्ड में है.

कम्प्यूटर कोड से सर्च करना आसान

हाउस टैक्स पेमेंट सेलेक्ट करें. इसके बाद वार्ड सेलेक्ट करेंगे तो वार्ड का नाम बताएगा, जोन सलेक्ट करेंगे तो पूरे जोन का सर्च आएगा.

कम्प्यूटर कोड नंबर से डाटा खोजना और पेमेंट करना ज्यादा आसान है

करीब दस वर्ष से प्रत्येक भवन के हाउस टैक्स बिल पर कम्प्यूटर कोड नंबर दिया जा रहा है.

कम्प्यूटर कोड नंबर नहीं है, तो अपने जोन से बिल निकलवाने पर यह नंबर मिल जाएगा

टैक्स का डिटेल सामने आ जाए, तो पे नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें.

यह आपको डेबिट, क्रेडिट कार्ड के साथ इंटरनेट बैंकिंग का आप्शन देगा

20 दिन में 331 ने किया पेमेंट

डेट टैक्स पे

25-04 3

26-04 2

27-04 3

30- 04 4

01-05 8

02- 05 31

03- 05 6

04- 05 17

06- 05 9

07-05 17

08-05 42

09- 05 36

10- 05 30

11-05 17

12-05 16

13-05 23

14-05 35

15-05 17

16-05 15

कुल 331

सिस्टम में कोई प्राब्लम नहीं है. समझने में प्राब्लम हो सकती है. आनलाइन हाउस टैक्स जमा करने में कोई दिक्कत नहीं है.

पीके यादव

चीफ टैक्स कैल्कुलेशन ऑफिसर, नगर निगम

Posted By: Vijay Pandey