- पुलवामा की घटना ने शहर को हिला कर रख दिया.

- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस की नजर

agra@inext.co.in
AGRA:
कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना के बाद शहर की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सिटी में सघन तलाशी शुरू कर दी है। भीड़-भाड़ वाले इलाके पुलिस की नजर में हैं। सिटी में पूर्व में भी कुछ ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिससे कुछ भी होने की संभावना बनी रहती है।

सीमाएं मिली हुई हैं जिलों की
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे और जीटी रोड के कारण यहां से अलीगढ़, नोएडा, दिल्ली, आगरा, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, बरेली, हरदोई आदि जिलों में पहुंचना आसान है। इन रास्तों से कहीं भी जाया जा सकता है और घटना कर आसानी से भागा भी जा सकता है।

चारों तरफ पुलिस की नजर
आतंकी घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हैं। एजेंसियां गोपनीय इनपुट जुटा रही हैं। पुलिस भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। पुलिस सिटी के होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखे हुए हैं। इन सभी जगह पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं।

शहर में आ चुके हैं रोहिंग्या
6 अक्टूबर 2018 को पुलिस ने फोर्ट स्टेशन से 16 रोहिंग्या पकड़े थे। इनके पास रिफ्यूजी कार्ड मिला था। सभी रुनकता में अपने मिलने वाले के यहां आए थे। जो उन्हें काम दिलवाता। पुलिस ने जब छानबीन की तो सैफुल्ला उर्फ सईदउल गाजी का नाम प्रकाश में आया जो अपनी पत्नी रत्ना रत्‌ना चार बच्चों के साथ यहां पर अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे व उसकी पत्‌नी को जेल भेजा था।

होटल में रुके थे आतंकी
मार्च 2014 में डीआईजी कोठी के बराबर ख्वाजा गरीब नवाज होटल में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी बरकत अपने साथी साकिब के साथ रुका था। 7 मार्च को दोनों रूम नंबर 105 में ठहरे थे। वह आगरा में घूमे भी थे। 8 मार्च दोनों ने चेक आउट कर दिया। आतंकियों ने 1250 रुपये बिल भी भरा था।

रेकी कर चुका एजाज
27 नबंवर 2015 को मेरठ कैंट से आईएसआई एजेंट एजाज को पुलिस ने पकड़ा था। उसके पास से आगरा छावनी का नक्शा मिला था। पुलिस पड़ताल में पता चला था कि वह यहां पर यमुना एक्सप्रेस-वे व ताजमहल में भी घूम कर गया था।

पहले भी मिली हैं धमकियां
17 मार्च 2017 को मलपुरा, भांडई रेलवे स्टेशन पर पत्थर रख कर ट्रेन रोक दी गई। पत्थर के नीचे धमकी भरा पत्र मिला। पत्र पर लिखा था कि नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री जी, उत्तर मध्य रेलवे, ईस्टर्न रेलवे हम आ गए हैं। एक-एक कर अप्रैल में सभी को बताएंगे। पत्र में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम लिखा था। इस पत्र ने प्रशासन के होश उड़ा दिए थे।

धमकी भरे पत्र ने बढ़ाया खतरा

8 फरवरी 2016 क्वीन विक्टोरिया ग‌र्ल्स कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

10 फरवरी 2016 सदर क्षेत्र में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

2 फरवरी 2015 किदवई रेलवे स्टेशन पार्क में बम विस्फोट की धमकी मिली

17 मार्च 2015 थाना लोहामंडी क्षेत्र में बम मिला, बीडीएस टीम ने नागरी प्रचारिणी में डिस्पोज किया

4 अप्रैल 2015 बालूगंज में बम विस्फोट में एक मकान जमींदोज हो गया।

27 अप्रैल 2015 आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम मिलने की खबर मिली।

22 सितम्बर 2015 को आगरा कैंट के दुर्घटना राहत कार्यालय पर एक धमकीभरा पत्र मिला इसमें आईएसआई कमांडर मोहम्मद मिर्जा का नाम लिखा था।

21 अगस्त 2015 को कोतवाली में प्याऊ पर लिखा आईएस कमसून इस्लामिक लिखा था।

1 अक्टूबर 2015 टूंडला में ट्रेन में बम मिलने की सूचना

23 अक्टूबर 2015 जीजी नर्सिग होम के पास बम की खबर मिली। खाली ब्रीफकेस मिला

23 अक्टूबर 2015 आयकर भवन के सामने संजय प्लेस में बम की खबर मिली। खाली ब्रीफकेस मिला

11 नवंबर 2015 धौर्रा तिराहा पर टेंपो में देशी बमों का विस्फोट, तीन की मौत

12 नवंबर 2015 पुरानी मंडी चौराहे पर बम की खबर पर लावारिस टिफिन मिला।

21 नवंबर 2015 पीएसी ग्राउंड में खड़ी गाड़ी बम की सूचना मिली।

1 मार्च 2017 मितावली स्टेशन के पास दुरुन्तो को पत्थर रख पलटने की कोशिश

17 मार्च 2017 भांडई स्टेशन के पास अंडमान एक्सप्रेस को पत्थर रख पलटने का प्रयास

18 मार्च 2017 कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 5 केबिन के पीछे धमाका हुआ था, यहां से 250 मीटर दूर रसूलपुर में अशोक के मकान में धमाका हुआ था।

6 जून 2018 लश्कर एरिया कमांडर अबू शेख ने यूपी के कई जिलों को धमाकों की धमकी दी थी जिसमें आगरा भी शामिल था। पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी थी।

12 अक्टूबर 2018 बांग्लादेशी सईदउल गाजी और उसकी पत्नी को सिकंदरा पुलिस ने अरैस्ट कर जेल भेजा

सघन चेकिंग की जा रही है। कोई भी इनपुट मिलता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.-

प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive