धूमनगंज निवासी सुनील प्रजापति की हत्या में शामिल हत्यारों की तलाश जारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: करेली के भावापुर इलाके में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई में संविदा पर तैनात सुनील प्रजापति को बदमाशों ने तीन गोली मारी थी. इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम में हुई है. मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दी. खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी. परिजनों ने सचिन व विजय पर हत्या की आशंका जताई है.

सोमवार शाम को हुई हत्या

धूमनगंज थाना क्षेत्र धुस्सा निवासी सुनील प्रजापति सोमवार शाम घर लौट रहा था तभी करेली इलाके में उसकी हत्या की गई थी. मंगलवार को दोपहर में पोस्मार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए. पुलिस मामले में दोनों नामजद आरोपितों की तलाश मे दबिश दे रही है, लेकिन अभी उनका सुराग नहीं लग सका है.

गिरफ्तारी के लिए बना रही दबाव

पुलिस आरोपितों के परिचितों और रिश्तेदारों पर गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही है. उनके मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाया गया है. सीओ रत्‍‌नेश सिंह का कहना है कि नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनील की हत्या सिर में दो और एक गोली कंधे में लगने से होने की पुष्टि हुई है.

Posted By: Vijay Pandey