गरीब व बीपीएल स्टूडेंट्स का राइट टू एजुकेशन आरटीई के तहत एडमिशन का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है. 25 परसेंट रिजर्वेशन की सीटों में से 77.04 परसेंट सीट्स खाली रह गई हैं.

गरीब व बीपीएल स्टूडेंट्स का राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत एडमिशन का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। बीपीएल कैंडीडेट्स के लिए 25 परसेंट रिजर्वेशन की सीटों में से 77.04 परसेंट सीट्स खाली रह गई हैं। केवल 22.96 परसेंट सीट्स पर ही बीपीएल स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है। सिटी के कई स्कूल तो ऐसे हैं, जहां एक भी एडमिशन नहीं हुआ है, वहीं कुछ स्कूल खुद को माइनॉरिटी होने का हवाला देकर आरटीई को फॉलो नहीं कर रहे हैं। एजुकेशन ऑफिस की ओर से प्राइवेट स्कूलों से आरटीई के तहत एडमिशन के संबंध में मांगी गई जानकारी में ये बातें सामने आई। ईस्ट सिंहभूम में कुल 221 प्राइवेट स्कूल्स हैं।
16 जून को हुई थी मीटिंग
16 जून को हुई मीटिंग में डीईओ सुशील कुमार ने सभी प्रिंसिपल को 20 जून आरटीई के तहत 25 परसेंट बीपीएल स्टूडेंट्स के एडमिशन की डिटेल सबमिट करने को कहा था। हालांकि, अब इसे  दो दिन और बढ़ा दिया गया है।

36 स्कूलों ने सबमिट किया डाटा
डीएसई सुशील कुमार ने बताया कि अभी तक केवल 36 स्कूलों ने ही बीपीएल स्टूडेंट्स के एडमिशन का डाटा सबमिट किया है। इसमें स्कूल के बीपीएल स्टूडेंट्स के नाम, प्रिंसिपल और स्कूल के चेयरपर्सन द्वारा अटेस्ट किया गया बीपीएल स्टूडेंट्स का सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स सबमिट किया गया है।


आरटीई सेल में 100 से ज्यादा कंप्लेन
एजुकेशन ऑफिस के आरटीई सेल में 100 से भी ज्यादा कंप्लेन फाइल हैं। सेल इंचार्ज का कहना है कि ज्यादातर केस बीपीएल कैंडीडेट्स के एडमिशन को लेकर ही हैं। इनमें पैरेंट्स ने स्कूल द्वारा एडमिशन नहीं लेने की शिकायत की है। पैरेंट्स का कहना है कि स्कूल में कंप्लीट  डॉक्यूमेंट्स ले जाने के बाद भी उनके बच्चे का एडमिशन नहीं लिया जा रहा है। उधर, कई स्कूल्स के प्रिंसिपल का कहना है कि उनके यहां कई बीपीएल सीट्स खालीं हैं, क्योंकि एडमिशन के लिए कोई नहीं आता।
राइट टू एजुकेशन के तहत सभी प्राइवेट स्कूल्स में कमजोर या बीपीएल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 25 परसेंट सीट्स हैं। इनमें एडमिशन लेने वाले बीपीएल स्टूडेंट्स की फीस गर्वमेंट द्वारा भरी जाएगी। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन इन बच्चों से फीस की डिमांड नहीं कर सकती।
इन स्कूल्स ने नहीं लिया एक भी एडमिशन
- संत जेवियर्स स्कूल
-संत एंथनी स्कूल
-शारदा मनी स्कूल, साकची
-दयानंद पब्लिक स्कूल
हमने सभी प्राइवेट स्कूल्स को 20 जून तक अपना डाटा सबमिट करने को कहा था, लेकिन अभी तक हमारे पास केवल 36 स्कूल्स ने ही डाटा उपलब्ध कराया है। स्कूल्स को और दो दिन का टाइम दिया गया है। अगर वे टाइम पर डाटा सबमिट नहीं करेंगे, तो उन्हें गवर्नमेंट का फंड मिलने में और देर होगी।
सुशील कुमार, डीएसई
ईस्ट सिंहभूम

Posted By: Inextlive