-हज यात्रा के लिए 25 हजार कोटा बढ़ा

बरेली:

हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए पीएम ने कोटा बढ़ा दिया है। इससे हज पर जाने वाले यात्रियों में खुशी है। यह जानकारी बरेली हज सेवा समिति के हाजी अताउर्रहमान ने दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से मांग की गई है कि हज यात्रा से सभी टैक्स और जीएसटी को हटाया जाए, ताकि हज यात्रा सस्ती और आसान हो सके।

25 हजार की वृद्धि

हज सेवा समिति के पम्मी खान वारसी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब भारत से इस बार इस दो लाख आजमीन हज पर जा सकेंगे। इस बढ़े हुए कोटे का लाभ वेटिंग लिस्ट वालों को मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के किंग सलमान से हज यात्रा सस्ती करने के लिये हज यात्रा से सभी टैक्स को हटाने की मांग की गई है। बढे़ हुए कोटे का फायदा यूपी के साथ साथ बरेली के हज यात्रियों को भी मिलेगा। सऊदी अरब ने भारत के हज कोटा में 25,000 की वृद्धि की है। भारतीय हज कोटा इससे पहले 175,025 था। अब इसे बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है। ज्ञात हो नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत के हज कोटा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इस मौके पर हाजी यासीन कुरैशी, मोहसिन इरशाद, हाजी साकिब रजा खां., नजमुल एसआई खान, अहमद उल्लाह वारसी, सय्यद हैदर अली, मो। तारिक लिटिल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive