जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से इंट्री बैन

23 जनवरी तक चलाई जाएगी मेला स्पेशल ट्रेनें

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मकर संक्रांति स्नान के बाद अब दूसरे स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के लिए मेला व्यवस्था एक बार फिर से लागू कर दी गई है। सिविल लाइंस साइड से जंक्शन पर पैसेंजर्स की इंट्री रविवार की सुबह से बंद हो जाएगी। 20 से 23 जनवरी तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

नहीं बिकेंगे प्लेटफार्म टिकट

रविवार से इलाहाबाद जंक्शन पर पैसेंजर्स की इंट्री केवल सिटी साइड से ही होगी। अनारक्षित टिकट वाले पैसेंजर इंक्लोजर के जरिए और आरक्षित टिकट वाले पैसेंजर्स गेट नंबर पांच से जंक्शन पर पहुंच सकेंगे। 21 और 22 जनवरी को जंक्शन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।

24 ट्रेनें चलेंगी टाईम टेबल से

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर रेलवे ने एक दिन में अधिकतम 41 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें 24 ट्रेनें टाइम टेबल के अनुसार चलाई जाएंगी। अन्य ट्रेनें भीड़ के अनुसार रवाना होंगी। 20 जनवरी को 13, 21 को 41, 22 को 31 व 23 को सात मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

Posted By: Inextlive