छह जुलाई तक चलेंगे दूसरी मेरिट से एडमिशन

7 जुलाई तक ओपन मेरिट हो सकती है जारी

Meerut सीसीएसयू में दूसरी मेरिट से एडमिशन की प्रक्रिया के दूसरे दिन कॉलेजों में सुबह से ही स्टूडेंट्स की भीड़ रही। दूसरी मेरिट से यूजी लेवल के एडमिशन के लिए फिलहाल स्टूडेंट्स के पास अब सिर्फ 5 और 6 जुलाई तक का ही मौका है।

सर्वर डाउन की है दिक्कतें

यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में गुरुवार तक कुल 43585 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। केवल गुरुवार को 3171 स्टूडेंट्स के एडमिशन हुए हैं। मगर ये एडमिशंस कोर्सेज में मौजूदा सीटों के हिसाब से बेहद कम हैं।

ओपन मेरिट से मिलेगा मौका

अभी ओपन मेरिट से भी स्टूडेंट को एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। ओपन मेरिट 7 जुलाई को जारी की जा सकती है। इनमें वो स्टूडेंट्स भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जो किसी कारण से मेरिट में नाम होने के बावजूद एडमिशन करवाने से चूक गए हों।

ये रही कॉलेजों में स्थिति

कॉलेज कोर्स सीट मेल फिमेल टोटल

डीएन बीकॉम 400 76 154 230

डीएन बायो 240 24 72 96

डीएन मैथ्स 240 48 40 88

डीएन स्टेट 80 16 14 30

इस्माईल बीए 640 0 304 304

इस्माईल बीकॉम 80 0 24 24

इस्माईल मैथ्स 160 0 45 45

मेरठ बीए 880 304 200 504

मेरठ बीकॉम 480 67 144 211

मेरठ बायो 480 49 124 173

मेरठ मैथ्स 480 127 109 236

मेरठ स्टेट 79 33 11 44

एनएएस बीए 560 78 59 137

एनएएस बीकॉम 240 12 19 31

एनएएस बायो 80 4 6 10

एनएएस मैथ्स 160 20 28 4्र8

आरजी बीए 960 0 471 471

आरजी बीकॉम 160 0 75 75

कनोहर लाल बीए 445 0 253 253

कनोहर लाल बीकॉम 160 0 56 56

शहीद मंगल पांडेय बीए 220 0 91 91

शहीद मंगल पांडेय बीकॉम 80 0 21 21

शहीद मंगल पांडेय बायो 8्र0 0 33 33

शहीद मंगल पांडेय मैथ्स 80 0 30 30

Posted By: Inextlive