DEHRADUN : बबली तेरू मोबाइल पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की नीं रयदू मैंसी ढौंढा पड़ी गै भैंसी फुरकी बांध छकना बांध आदि गढ़वाली गीतों में एसजीआरआर पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स वेडनसडे को जमकर थिरके. तो वहीं यूनियन वीक महोत्सव में लोक गायक गजेंद्र सिंह राणा ने अपनी मधुर आवाज से स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. यूनियन वीक के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आयेन्द्र शर्मा व एसजीआरआर एजुकेशन मिशन जीएस राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया.


तीन लाख धनराशि  देने की घोषणाइस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आयेन्द्र शर्मा ने स्थानीय विधायक के माध्यम से कॉलेज निर्माण के लिए तीन लाख की धनराशि दिलवाने की घोषणा की। इसके साथ ही कॉलेज छात्रसंघ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए गवर्नमेंट से एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के चेयरमैन महंत देवेंद्र दास महाराज को पद्म विभूषण प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसीपल प्रो। वीए बौडाई, डा। एके गुप्ता, डा। आरपी सेमवाल, डा। संजय पडलिया, डा। हर्षवर्धन पंत, जसविंदर गोगी सहित कॉलेज के टीचर्स व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive