1 जुलाई को जारी की जाएगी दूसरी मेरिट

7 जुलाई तक चलेंगे पीजी के रजिस्ट्रेशन

सीसीएसयू में यूजी लेवल के चल रहे है एडमिशन

Meerut। सीसीएसयू के संबंधित कॉलेजों के लिए यूजी लेवल के एडमिशन चल रहे है। पहली संशोधित मेरिट से शनिवार को एडमिशन खत्म हो चुके है, ऐसे में लास्ट दिन के चलते कॉलेजों में काफी भीड़ देखने को मिली, अभी तक 37 हजार 755 छात्रों के एडमिशन हो चुके है, वहीं शनिवार को कॉलेजों में 7 हजार 661 छात्रों के एडमिशन हुए है। पहली मेरिट से वंचित स्टूडेंट को अब ओपन मेरिट में मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी के मुताबिक एक जुलाई को शाम को दूसरी मेरिट जारी की जाएगी।

सात जुलाई तक पीजी रजिस्ट्रेशन

पहले पीजी लेवल पर रजिस्ट्रेशन की डेट को 30 जून लास्ट रखा गया था। लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के हितों का ख्याल रखते हुए डेट बढ़ा दी है अब सात जुलाई तक रजिस्ट्रेशन चलेंगे।

ये रही कॉलेजों में एडमिशन की स्थिति

कॉलेज कोर्स सीट मेल फिमेल टोटल

डीएन बीकॉम 400 70 132 202

डीएन बीएससी बायो 240 20 69 89

डीएन बीएससी मैथ्स 240 44 48 92

डीएन बीएससी स्टैट 80 14 20 34

इस्माईल बीए 640 0 267 267

इस्माईल बीकॉम 80 0 16 16

इस्माईल बीएससी मैथ्स 160 0 30 30

मेरठ बीए 880 181 131 312

मेरठ बीकॉम 480 61 101 162

मेरठ बीएससी बायो 480 29 90 119

मेरठ बीएससी मैथ्स 480 70 69 139

मेरठ बीएससी स्टैट 79 19 5 24

एनएएस बीए 560 36 40 76

एनएएस बीकॉम 240 6 14 20

एनएएस बीएससी बायो 80 2 6 8

एनएएस बीएससी मैथ्स 160 11 18 29

एनएएस बीएससी स्टैट 40 3 7 10

आरजी बीए 960 353 353

आरजी बीकॉम 160 0 68 68

आरजी बीएससी बायो 240 0 104 104

कनोहर लाल बीए 445 0 209 209

कनोहर लाल बीकॉम 160 0 43 43

शहीद बीए 220 0 43 43

शहीद बीकॉम 80 0 6 6

शहीद बीएससी बायो 80 0 14 14

शहीद बीएससी मैथ्स 80 0 16 16

Posted By: Inextlive