चौथे दिन की खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड के 269 के जवाब में भारत ने एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड ने पहले छह विकेट पर 269 बनाने के बाद अपनी पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद अभिनव मुकुंद ने भारत की तरफ़ से बल्लेबाज़ी की शुरूआत की लेकिन वो 12 रनों के अपने निजी स्कोर पर स्टुअर्ट की गेंद पर आउट हो गए.

मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के वायरल इंफ़ेकशन और गौतम गंभीर की चोट के कारण बैटिंग आर्डर में तबदीली की गई और राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्षमण ने बल्ला संभाला.

कहा जा रहा है कि सचिन और गंभीर सोमवार को खेल में शामिल होंगे. भारत को रविवार का खेल तेज़ गेंदबाज़ जहीर ख़ान के बिना ही खेलना पड़ा जिन्हें मोच आ गई है.

रविवार के दिन के खेल में एक बार भारतीय गेंदबाज़ों को कुछ सफ़लता हासिल हुई जबकि पांच विकेट खोने के बाद मेज़बान टीम के रन महज़ 62 के आंकड़े पर थे.

लेकिन फिर मैट प्रॉयर और स्टुअर्ट ब्रॉड के खेल की बदौलत इंग्लैंड दुबारा मैच को अपने पक्ष में लाने में सफ़ल हो पाया. मैट प्रॉयर ने मैच में अपना छटवां शतक लगाया.

Posted By: Bbc Hindi