हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन में होंगी पूरी
2018-09-12T12:02:23+05:30
परीक्षा कार्यक्रम फाइनल करने में जुटा यूपी बोर्ड
इंटर की परीक्षाएं 16 कार्य दिवसों में की जाएंगी पूरी
ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की डेट जारी कर दी गई है। बोर्ड परीक्षाएं इस बार सात फरवरी से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 कार्य दिवसों में पूरी होंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।
शुक्रवार को जारी होगा कार्यक्रमम
यूपी बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम शुक्रवार तक जारी करने की तैयारी है। यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी पैटर्न लागू होने के बाद पहली बार बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। ऐसे में ज्यादातर विषयों की परीक्षाओं में दो के स्थान पर एक ही प्रश्नपत्र आयोजित होंगे। गौरतलब है कि सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद पिछले साल पहली बार छह फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इसके बाद से बोर्ड की तरफ से यह निर्णय लिया गया था कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह के फस्ट वीक से ही शुरु कराने का प्रयास किया जाए.
inextlive from Allahabad News Desk