माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी विषयों की आंसर की वेबसाइट पर की अपलोड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लंबे समय तक भले ही अभ्यर्थियों को टीजीटी 2016 लिखित परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ा हो, लेकिन देर से ही सही टीजीटी 2016 भर्ती प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ती दिख रही है. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मार्च में आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर की मंगलवार की शाम जारी कर दी. चयन बोर्ड की ओर से विशेष कार्याधिकारी श्रीचन्द्र द्विवेदी ने टीजीटी 2016 के 14 विषयों की आंसर की जारी की है. आंसर की चयन बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. ताकि अभ्यर्थी आंसर की के जरिए मिलान कर सकें और अपनी आपत्तियां बोर्ड को भेज सकें. बोर्ड की तरफ से जारी आंसर की में हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, संगीत गायन, संगीत वादन, वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा, सिलाई व बंगला विषय शामिल हैं. आंसर की जारी होने की जानकारी मिलते ही अभ्यर्थियों में उसे देखने की होड़ लग गई.

एक सप्ताह में दर्ज कराएं आपत्तियां

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर जारी आंसर की में किसी भी प्रकार की आपत्तियां हो तो उसे बोर्ड में दर्ज कराए. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां बोर्ड की मेल आईडी upscssballd.0554@gmail.com पर पर्याप्त साक्ष्य के साथ भेज सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां 27 मार्च से 3 अप्रैल के बीच भेज सकते हैं. आपत्तियां सिर्फ मेल आईडी के जरिए ही स्वीकार की जाएगी. आपत्तियां दर्ज कराते समय विज्ञापन संख्या, अभ्यर्थी का नाम, अनुक्रमांक, विषय एवं बुकलेट सीरिज अवश्य अंकित हो. आपत्तियां स्कैन कराकर उसे पीडीएफ फार्मेट में भेजी जानी चाहिए. ईमेल आईडी के अलावा किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. आपत्तियों के साथ मांगी गई अन्य डिटेल नहीं दिए जाने पर भी आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी.

Posted By: Vijay Pandey