i shocking

-पहली छमाही में शामिल परीक्षाओं में छह परीक्षाएं दूसरी छमाही के लिए जारी कैलेंडर में शामिल

-बढ़ रही है परीक्षार्थियों की परेशानी, बार-बार परीक्षाओं की परिवर्तित होने वाली तिथि से पढ़ाई पर पड़ रहा है असर

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ भर्तियों में घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है। इस बीच आयोग की जब से सीबीआई जांच चल रही है, तब से आयोग परीक्षाओं को निर्धारित तिथि में कराए जाने के मामले में भी अजीब तरीके से घपलेबाजी को अंजाम दे रहा है। इससे परीक्षार्थियों की पेशानी पर बल पड़ा हुआ है। आयोग ने 2018 की पहली छमाही के लिए घोषित कैलेंडर में 11 में 08 परीक्षाएं करवाई ही नहीं। फिर दूसरी छमाही में जारी परीक्षाओं के कैलेंडर में इनमें से छह परीक्षाओं को फिर से शामिल कर लिया।

डेट ही बदलते रहते हैं

गौरतलब है कि यूपी लोक सेवा आयोग ने 2018 से छह-छह माह के कैलेंडर को जारी करने की शुरूआत की है। आयोग का दावा है कि वह आने वाले समय में सालभर की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेगा। आयोग के इस दावे और वादे में कितनी हकीकत है, यह बात केवल परीक्षाओं के लिए जारी कैलेंडर में शामिल परीक्षाओं के निर्धारित समय पर न हो पाने से समझा जा सकता है। एक तो आयोग समय पर परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर पा रहा। ऊपर से पीसीएस, एलटी ग्रेड समेत कई प्रमुख परीक्षाओं को बार-बार परिवर्तित तिथि पर करवाने की बात करके परीक्षार्थियों को परेशानी में डाल चुका है।

जनवरी से जून के कैंलेडर में परीक्षाएं हुई या नहीं

-अपर निजी सचिव कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा 2013- 11 फरवरी- नहीं हुई

-प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017- 25 फरवरी- नहीं हुई

-सहायक सांख्यिकीय अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2014- 11 मार्च- नहीं हुई

-पीसीएस मेंस 2017- 17 मार्च से- बदली तिथि पर 19 जून से करवाई गई

-समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2017- 08 अप्रैल- हुई है

-सम्भागीय निरीक्षक परीक्षा 2018- 15 अप्रैल- नहीं हुई

- एलटी ग्रेड परीक्षा 2018- 06 मई- परिवर्तित तिथि पर 29 जुलाई को हुई

- पीसीएस जे 2018 परीक्षा- 13 मई- विज्ञापन ही नहीं आ सका

- सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017- 20 मई- नहीं हुई

- अपर निजी सचिव परीक्षा 2018- 10 जून- नहीं हुई

- पीसीएस प्री परीक्षा 2018- 24 जून- नहीं हुई

अगस्त से दिसम्बर के बीच होने वाली परीक्षाएं

- अपर निजी सचिव कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा 2013- 29 अगस्त

- सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017- 10 से 20 सितम्बर

- प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017- 23 सितम्बर

- होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018- 30 सितम्बर

- सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018- 07 एवं 08 अक्टूबर

- पीसीएस प्री एग्जाम 2018- 28 अक्टूबर

- सहायक सांख्यिकीय अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2014- 11 नवम्बर

- समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2017- 25, 26 एवं 27 नवम्बर

- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2018- 16 दिसम्बर

सीबीआई जांच के चलते परीक्षाओं के आयोजन पर असर पड़ रहा है। हमारी पूरी कोशिश होती है कि परीक्षाएं समय पर हो जाएं। लेकिन संसाधन पर असर पड़ने से ऐसा नहीं हो पा रहा। हमने इस समस्या से शासन को भी अवगत करवाया है।

-जगदीश, सचिव लोक सेवा आयोग

Posted By: Inextlive