-ईद को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

-शहर में कई रूट रहेंगे पूरी तरह प्रतिबंधित

Meerut: बकरीद के लिए पुलिस ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। ईद के मद्देनजर शहर को तीन जोन और 9 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। साथ ही टै्रफिक पुलिस ने भी सुबह 5 बजे से शाम 3 बजे तक शहर के कई मार्गो को पूर्णत: बंद रखा है।

ये रहेगी व्यवस्था

अपर पुलिस अधीक्षक-4

क्षेत्राधिकारी - 11

थाना प्रभारी -32

उप निरीक्षक- 160

हेड कांस्टेबल- 100

कांस्टेबल - 1040

महिला कांस्टेबल-230

पीएसी- 5 कंपनी

होमगार्डस- 400

एसआई कैडिट्स- 200

रूट प्लान

- दिल्ली व बागपत की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें उन्हे परतापुर बाइपास से निकाला जाएगा

- मुज्जफरनगर से आने वाला टै्रफिक जिसे गढ या मुरादाबाद जाना है, जीरो माइल चौराहे से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए निकलेगा।

- दिल्ली चुंगी, शारदा रोड, ब्रह्मपुरी चौराहे से भूमिया के पुल की ओर किसी भी तरह के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

- हापुड़ अड्डे से गोलाकुआ की ओर भी टै्रफिक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

- हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को एल ब्लाक शास्त्री नगर से निकाला जाएगा।

- बागपत स्टैंड फुटबाल चौक से सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

- जली कोठी चौराहे से रेलवे रोड चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- गढ़ रोड से आने वाले चार पहिया सभी वाहन गांधी आश्रम चौराहे से हापुड़ स्टैंड की और पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

- ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे की ओर जाने वाले हल्के वाहन पूरी तहर बंद रहेंगे

- घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे की और सभी वाहन बैन रहेगें

- सोहराब गेट डिपो से संचालित होने वाली सिटी बसें जिन्हे रेवले स्टेशन या मवाना रोड जाना है, तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी और डायवर्ट कर दी जाएंगी

-------

Posted By: Inextlive