Jamshedpur: न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए सिटी समेत आसपास के लोग डिमना लेक दलमा व चांडिल सहित विभिन्न जगहों पर पहुंचते हैं. पिकनिक स्पॉट पर महिलाओं की सेफ्टी के साथ ही नदी व लेक के पास डूबने का अलग खतरा होता है. इसके मद्देनजर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी कर ली है.

River व lake के पास तैनात रहेंगे गोताखोर
डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों को सालों भर सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाना पॉसिबल नहीं है, लेकिन न्यू इयर सेलीब्रेशन के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए अगले कुछ दिनों के लिए सेलेक्टेड पिकनिक स्पॉट पर गोताखोर का भी अरेंजमेंट किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को पानी के करीब जाने से रोका जाएगा और अगर कोई घटना होती है तो उसे टालने का प्रयास किया जाएगा।

Dam व lake के किनारे लोग करते हैं मस्ती
डिमना लेक, दोमुहानी, चांडिल डैम, नरवा डैम के आस-पास लोग न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए जाते हैं। इस दौरान लोग नदी व डैम में उतरने व नहाने का प्रयास करते हैैं और कई बार डूबने की घटनाएं भी होती है। लगातार इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बावजूद लोग नहीं चेत रहे हैं और वे फैमिली के साथ ही डैम व लेक के किनारे तक चले जा रहे हैैं, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सैटरडे को डिमना लेक के पास कई लोगों को नदी के किनारे मस्ती करते देखा गया। सिक्योरिटी व सेफ्टी की अनदेखी के कारण इस तरह की मस्ती दुर्घटना का कारण भी बन सकती है।

हो चुके हैं कई incidents
सिटी व आस-पास की एरिया में मस्ती के दौरान डूबने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। अभी कुछ दिन पहले ही अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नरवा डैम गए आदित्यपुर के एक स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान उसके एक साथी को स्थानीय लोगों की हेल्प से बचा लिया गया था। स्टेट कैपिटल स्थित रांची लेक में नाव पलटने से भी कई बच्चे डूब गए थे। इस घटना के बाद टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सभी डिस्ट्रक्ट को ऐसे प्लेसेज पर सिक्योरिटी व सेफ्टी अरेंजमेंट करने को कहा है।

महिलाओं को होती है problem
सिटी व इसके आस-पास कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां सिटी के साथ ही नेबरिंग एरिया व स्टेट से भी लोग सेलीब्रेशन के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान यहां भीड़-भाड़ भी काफी होती है। इस भीड़ का फायदा उठाकर मनचले व एंटी सोशल एलिमेंट्स भी लड़कियों व महिलाओं पर अश्लील कमेंट्स करते हैं और उनके साथ छेडख़ानी करते हैं। अगर फैमिली मेंबर्स इसका विरोध करते हैैं तो वे उनके साथ मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं।

रहेगी जवानों की तैनाती
इन सब घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा वहां सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स का दावा किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इन प्लेसेज पर सिविल ड्रेस में मेल के साथ ही फीमेल पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी, ताकि सेलिब्रेशन के दौरान किसी तरह का कोई डिस्टर्बेंस नहीं हो। इसके लिए पिकनिक स्पॉट पर पुलिसकर्मी लगातार विजिट कर रहे हैं।
'पिकनिक स्पॉट्स पर सेफ्टी के प्रॉपर अरेंजमेंट किए गए हैं। इस दौरान अगले कुछ दिनों तक लेक व डैम के आस-पास सेफ्टी अरेंजमेंट रहेगा और लोगों को इससे रोकने का भी प्रयास होगा, ताकि वे पानी के किनारे न जाएं। इसके अलावा दूसरे सेफ्टी अरेंजमेंट भी किए जा रहे हैं.'
-प्रेम रंजन, एसडीओ, धालभूम

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive