RANCHI: रिम्स में सोमवार से ड्यूटी में तैनात गा‌र्ड्स के अलावा ट्रालीमैन भी हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे रिम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को खुद ही ट्राली खींचनी पड़ेगी। इतना ही नहीं, वार्ड से लेकर ओपीडी तक मरीजों को मे आई हेल्प यू की सुविधा भी हड़ताल जारी रहने तक नहीं मिलेगी। एसोसिएशन ने कहा कि डायरेक्टर आफिस के बाहर वे धरना देंगे और उन्हें काम पर रखने तक वहीं डटे रहेंगे। हालांकि मानवता धर्म को निभाते हुए इमरजेंसी में चार ट्राली मैन को ड्यूटी में एक दिन के लिए लगाने की बात एसोसिएशन के मेंबर्स ने कहीं। साथ ही कहा कि मंगलवार से इमरजेंसी के स्टाफ्स को भी हटा दिया जाएगा। बताते चलें कि रिम्स से सिक्योरिटी एजेंसी को हटा कर एक्स आर्मी के जवानों को सौंपने की घोषणा के बाद गा‌र्ड्स ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

बढ़ेगी परेशानी

मरीजों से लेकर अधिकारियों की सिक्योरिटी और उनकी मदद के लिए रिम्स में 400 गा‌र्ड्स तैनात हैं। वहीं 70 ट्रालीमैन तीन शिफ्ट में मरीजों की सेवा के लिए है। इसमें से कुछ ट्रालीमैन मे आई हेल्प यू की सेवा में भी लगाए गए हैं। ये लोग इनडोर से लेकर ओपीडी तक घूम-घूमकर मरीजों की सेवा करते हैं। लेकिन सोमवार से मरीजों को मे आई हेल्प यू की सर्विस नहीं मिलेगी। वहीं ट्राली लेकर परिजनों को खुद ही दौड़ लगानी होगी।

Posted By: Inextlive