हाल ही में काजोल की फैमिली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' रिलीज हुई है जिसे उनके पति और एक्टर अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। मालूम हो कि काजोल सिर्फ फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी फैमिली पर्सन हैं। यहां देखें इन तस्वीरें में किस तरह काजोल अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताती हैं।


कानपुर। बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस काजोल परफेक्ट फैमिली पर्सन हैं इसमें कोई दोराय नहीं है। उन्होंने कई फैमिली ड्रामा फिल्में की हैं जिनमें 'कभी खुशी कभी गम', 'वी आर फैमिली', 'दिलवाले', 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' है। हाल ही में उनकी एक नई फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' रिलजी हुई है जो टोटल फैमिली ड्रामा और एक सिंगल मदर की कहानी है। - काजोल की मां तनुजा बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रहीं वहीं उनके पिता सोमू मुखर्जी जाने माने डायरेक्टर थे। मालूम हो कि काजोल के पिता 2008 में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से चल बसे।
- काजोल ने अजय देवगन से 24 फरवरी, 1999 को शादी की थी। मालूम हो कि अजय देवगन और काजोल की सोच में जमीन आसमान का अंतर था। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलेशनशिप में आने के बाद अजय-काजोल एक दूसरे को कभी आई लव यू बोलते ही नहीं थे।  - अजय और काजोल की शादी भले ही इंडस्ट्री में अभी तक सबसे यादगार रही हो पर दोनों ने शादी के बारे में कभी डिसकस तक नहीं किया और जब तक वो कुछ समझते उनकी शादी हो चुकी थी।


- शादी के बाद काजोल एक बेटी की मां बनी जिसका नाम नयसा रखा गया। नयसा का जन्म 20 अप्रैल, 2003 को हुआ। वहीं काजोल ने बेटी के बाद बेटे युग को जन्म दिया। युग 13 सितंबर, 2010 में पैदा हुआ।- मालूम हो कि काजोल की बहन तनीषा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। तनीषा फिल्म 'नील एंड निकी', 'अन्ना', 'वन टू थ्री', 'सरकार', 'टैंगो चार्ली', और 'अंतर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।- काजोल ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से एक्टर कमल सदाना के अपोजिट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। मालूम हो कि फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रावन ने कंपोज किया था। तबसे लेकर आज तक काजोल बॉलीवुड हर फिल्म में एक फैमिली पर्सन के रूप में ही नजर आई हैं।क्या! आलिया भट्ट बन गईं आलिया 'कपूर', जानें क्या है पूरा मामलातस्वीरें : आलिया, जाह्नवी और इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का स्टालिश पर्स देख आ जाएगी लालच

Posted By: Vandana Sharma