जब से देश में हजार और पांच सौ के पुराने नोटों पर बैन लगा है। तब से ही पुराने के बदले नए नोट लेने के लिए लोगों के रात दिन बैंक और एटीएम के बाहर ही बीत रहे हैं। जब काफी मेहनत से घंटों लाइन में खडे़ रहने के बाद लोगों को 2000 के नए नोट मिले। तो कुछ ने उनके साथ सेल्‍फी ली किसी ने लहरा लहराकर दिखाए लेकिन कुछ लोगों ने तो 2000 के नए नोट की कड़ी परीक्षा ले डाली। ये लोग शायद सोच रहे थे कि इतनी मेहनत से मिले ये नोट वाकई दो हजार कहलाने के लायक भी हैं या नहीं। इसके लिए इन लोगों ने 2000 के नोट पर ऐेसे अत्‍याचार भी किया।

जब भी मार्केट में कुछ नया आता है तो उसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। फिर वो फोन हो, कपड़े हों या फिर 2000 रुपये के नये नोट...हाल ही में नोटबंदी की घोषणा के साथ दो हज़ार रुपये के नए नोट का स्वागत भी किया गया। पहली बार बैंक से इस नोट को अपने हाथ में लेने के बाद लोगों ने इसके साथ सेल्फी तक खिंचवाई लेकिन बात यही खत्म नहीं होती। जहां कुछ लोग इस नए कड़क नोट पर बार बार हाथ फेर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो ठोक बजाकर देख रहे हैं कि इस नए नोट में दम भी है या नहीं। इनमें से एक जनाब ने 2000 के नए नोट की घिस घिसकर धुलाई कर डाली और साबित किया कि नए नोट में दम तो है यार।

 

 

 

 

 

 

 

 

इनमें से एक जनाब ने कहा कि आज तक इंडिया में छपे किसी भी नोट का रंग नहीं छूटा, लेकिन 2000 का नया नोट तो आसानी से रुई रगड़ने पर ही रंग छोड़ रहा है। आप खुद ही देखिए कि इंडिया वालों ने कैसे कैसे 2000 के नए नोट की टेस्टिंग कर डाली। 2000 का नया नोट ऐसे छोड़ रहा है रंग, देखें नजारा। 2000 के नोट के रंग छोड़ने पर ये जनाब भले ही उसकी क्वालिटी को घटिया बता रहे हों, लेकिन दूसरी ओर देश के वित्त सचिव शक्तिकांत दास मीडिया से बातचीत के दौरान नए नोटों को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंनें कहा कि नए नोट अगर रंग नहीं छोड़ते, तो वो नकली नोट हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

क्या आपको भी चाहिए ये मैजिकल नोट कन्वर्टर? तो देर न करें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra