ई सुविधा के लिए किसानों को जागरुक किए जाने का आदेश

ALLAHABAD: उप्र एनआरआई व कृषि विपणन मंत्री स्वाति सिंह ने शनिवार को मुंडेरा मंडी का निरीक्षण किया। वहंा फैली गंदगी देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। मंडी सचिव रेनू वर्मा से साफ सफाई में कमी के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बजट का रोना रोया। इस पर मंत्री ने मंडी के बजट को बढ़ाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, शहर उत्तरी विधायक हर्ष बाजपेई के साथ मंडी का हालचाल लिया।

मंडी में लगाये पौधे

निरीक्षण के दौरान स्वाति सिंह ने नियमानुसार 6आर व 9आर जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राथमिक और द्वितीय एराइवल की समीक्षा के साथ मंडी में पौधरोपण किया। तालाब के निरीक्षण के बाद किनारे रिटर्निग वाल बनाने के आदेश दिए। कहा कि ई नैम राष्ट्रीय कृषि बाजार में किसान बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आय को दोगुना करें। उन्होंने कार्यालय भवन और ई नैम प्रयोगशाला गुणवत्ता परीक्षण केंद्र और कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। मंत्री ने सचिव के कार्यो सहित कृषक विश्राम गृह की सराहना की।

Posted By: Inextlive