आस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहे भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले वनडे में आराम दिए जाने के बाद कल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में टीम में लौटेंगे और उन्होंने कहा है कि वह अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल ही दिखाएंगे.


सहवाग को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में आराम दिया गया था जिसमें भारत को 65 रन से पराजय झेलनी पड़ी.  इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे पारी में 219 रन बनाने वाले सहवाग ने कहा ,‘‘ पर्थ में मैने कुछ अलग खेलने की कोशिश की क्योंकि गेंद अलग तरह से पड़ रही थी। यह फायदेमंद साबित नहीं हुआ और मैने अपनी शैली फिर अपनाई। मैं वनडे में अपनी स्वाभाविक आक्रामक शैली ही अपनाउंगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नई गेंद को सम्मान देता हूं और उसके बाद गेंदबाजों की धुनाई में विश्वास रखता हूं। यदि कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो उसका सम्मान लाजमी है.’’


 पर्थ में तीसरे टेस्ट में सहवाग दो पारियों में 0 और 10 रन पर आउट हो गए थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाहर रहे सहवाग कल सचिन तेंदुलकर या गौतम गंभीर की जगह टीम में लौटेंगे.  उन्होंने कहा ,‘‘ इस पर फैसला कल होगा। हम शीर्ष तीन बल्लेबाजों को ब्रेक देना चाहते हैं। गौतम या तेंदुलकर में से एक को कल ब्रेक दिया जाएगा और मैं खेलूंगा.’’

 सहवाग ने कहा कि शीर्षक्रम में रोटेशन का मकसद युवाओं को हालात में ढलने का मौका देना है क्योंकि 2015 में विश्व कप यहां होना है.  सहवाग ने कहा ,‘‘ आराम जरूरी है। टेस्ट, टी20 और वनडे खेलने के बाद शरीर थक जाता है और मानसिक रूप से भी आराम जरूरी है। शीर्ष तीन बल्लेबाजों को ब्रेक दिया जाएगा ताकि युवाओं को मौका मिल सके.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम युवाओं को मौका देना चाहते हैं क्योंकि अगला विश्व कप यहां होना है। युवाओं को यहां के हालात में खेलने का अनुभव होना चाहिए.’’  भारत की एक और रणनीति अंतिम एकादश में तीन स्पिनरों को आजमाना रही है लेकिन वाका की तेज पिच पर यह कारगर साबित नहीं हो सकती। सहवाग ने कहा ,‘‘ पहले ही दिन से एक बात को लेकर हम स्पष्ट रहे हैं कि पिच सूखी होने पर दो स्पिनरों को उतारा जाएगा। पर्थ में हालांकि तीन या चार तेज गेंदबाजों को उतारा जा सकता है.’’  कल के मैच में जहीर खान की भी वापसी हो सकती है जो दो टी20 और पहले वनडे में नहीं खेले थे। जहीर ने कल वाका पर नेट अभ्यास किया और सहवाग ने बताया कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं।  भारत को कल उस टीम से खेलना है जिसे पिछले साल हराकर उसने विश्व कप जीता था। श्रीलंका ने टीम में कई युवाओं को उतारा है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive