Mohsin Khan Pakistan's chief selector will serve as the team's interim coach for the series against Sri Lanka beginning later this month. Mohsin steps in to fill the vacancy created by Waqar Younis' departure after the tour of Zimbabwe as the PCB is in the process of appointing a full-time coach.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिलेक्टर मोहसिन खान को आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए नेशनल क्रिकेट टीम का इंटरिम कोच बनाया गया है.

जिम्बाब्वे दौरे के बाद कोच वकार यूनुस के अचानक इस्तीफा देने से यह पद खाली हुआ है जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी को इस पद नियुक्त नहीं कर सका है. पीसीबी के स्पोकपर्सन नदीम सरवर ने कहा, नए होलटाइम कोच के लिए चयन प्रक्रिया पूरी होने तक पीसीबी ने मोहसिन खान को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है.

मोहसिन का सलामी बल्लेबाज के तौर पर 48 टेस्ट और 75 वनडे मैच का अनुभव है. पाकिस्तानी टीम श्रीलंका सीरीज के लिए 14 अक्टूबर को दुबई रवाना होगी.

Posted By: Kushal Mishra