ALLAHABAD: व्यवहारिक वित्त अध्ययन का एक नया उभरता हुआ क्षेत्र है जोकि वित्तीय बाजार में विसंगतियों को स्पष्ट करने के लिए मनोविज्ञान आधारित सिद्धांतों को मानता है। यह विचार आईआईआईटी में आयोजित एक सप्ताह अवधि का व्यवहारिक वित्त विषय पर प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को आयोजित समर स्कूल के उद्घाटन सत्र में निदेशक प्रो। पी। नागभूषण ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि व्यवहार वित्त विभिन्न मनोवैज्ञानिक पूर्वाग्रहों का अध्ययन करता है। प्रो। उमाशंकर तिवारी अधिष्ठाता मानव कल्याण ने वित्तीय निर्णयों के संबंध में व्यवहार के माडलिंग पर बल देते हुए इससे उत्पन्न चुनौतियों की चर्चा की। प्रो। तपोव्रत लाहरी अधिष्ठाता शैक्षणिक ने व्यक्ति के सामाजिक व्यवहार शैली पर अपने विचार साझा किए। डॉ। शशिकांत राय ने बताया कि देशभर में लगभग 35 प्रतिभागी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

Posted By: Inextlive