MEERUT: आज समाज में हर किसी को इतनी टेंशन होने लगी है, कि अब लोग दवाओं पर ही जीने लगे हैं। इस्माईल डिग्री कॉलेज में आयोजित मनोवैज्ञानिक समस्याओं निदान एवं प्रबंधन हेतु सेमिनार का समापन किया गया। इस दौरान आरजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की पूर्व एचओडी डॉ। बीना बंसल ने बताया कि अब हर छोटे बच्चे को टेंशन की बीमारी होने लगी है। इस वक्त जरुरत है तो प्राकृतिक चिकित्सा की। इसलिए हम ऐसे लोगों को तनाव से बाहर निकालने के लिए प्राणिक हिलिंग सिस्टम का प्रयोग करते हैं। इस पद्वति से इंसान क्षमा करना सीखता है, जिससे इंसान के मस्तिष्क शांत होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ। मृदुला गर्ग ने की।

Posted By: Inextlive