क्त्रड्डठ्ठष्द्धद्ब : झारखंड वुशु एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय झारखंड स्टेट अंपायर व कोच सेमिनार के दूसरे दिन फ्राइडे को सांशु और ताउलु के नियमों की जानकारी दी गई। सेमिनार में शामिल अंपायर्स व कोच को दीपक गोप ने हार्ड टेक्निक की जानकारी दी। वहीं, एल प्रदीप कुमार सिंह और एडी द्विवेदी ने कोच को सांदा और इसकी अंक पद्धति के बारे में बताया। सैटरडे को स्पो‌र्ट्स हॉस्टल में पास होनेवाले कोच को सर्टिफिकेट दिया जाएगा और इसके साथ ही इस सेमिनार का समापन होगा।

Posted By: Inextlive