-रेगू और डबल्स दोनों कॉम्पिटीशन में दर्ज की जीत

-नॉर्थ जोन के सेपक टाकरा मुकाबले हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज एसोसिएशन के बैनरतले नॉर्थ जोन के सेपक टाकरा के मुकाबले आरयू के स्टेडियम में हुए। सेपक टाकरा के रेगू और डबल्स दोनों ही मुकाबले में आरयू का जलवा रहा है। आरयू की टीम ने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। वहीं, चैंपियनशिप के समापन के मौके पर आरयू वीसी ने सभी टीम के खिलाडि़यों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। साथ ही, उन्हें भविष्य में बेहतर करने की नसीहत दी।

कांटे की हुई टक्कर

थर्सडे को सेपक टाकरा का पहला मुकाबला आरयू और ओसमानिया यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। आरयू की टीम ने शुरू से आक्रमक रुख अपनाए रखा, जिसका उसे फायदा मिला। उसने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच अन्ना यूनिवर्सिटी और रायलासीमा यूनिवर्सिटी के बीच हुआ। इसमें रायलासीमा यूनिवर्सिटी को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद आरयू और अन्ना यूनिवर्सिटी की बीच फाइनल खेला गया। जिसमें आरयू की टीम 2-0 से जीती। इस जीत के साथ ही आरयू ने रेगू और डबल्स दोनों चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं तीसरे स्थान के लिए ओसमानिया यूनिवर्सिटी और रायलासीमा यूनिवर्सिटी में हुआ। ओमसमानिया ने 2-0 से मुकाबला जीतकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। विनर्स को आरयू वीसी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही बेहतर कमेंट्री करने पर पीआरओ जहीर अहमद को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉ। एसएम सीरिया, अशोक कुमार शर्मा, ब्रजमोहन साहू, इन्द्रजीत, क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो। एके जैतली, डॉ। तरुण राष्ट्रीय, हेम गौतम, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive