बिहार के खगड़िया में आज एक बड़ा हादसा टल गया। खगड़िया के पसराहा स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर 15707 अप कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस की सात बोगी पटरी से नीचे उतर गई। हालांकि सभी यात्री बाल-बाल बच गए।


1 बजकर 25 मिनट परजानकारी के मुताबिक आज आधी रात को 1 बजकर 25 मिनट पर 15707 अप कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। खगड़िया के पसराहा स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर इसकी 7 बोगी पटरी से उतर गई है। जिसमें एस 5 एस6 एस7 एस8 एस9 और एसी का बी-वन और बी-टू बोगी शामिल हैं। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सकुशल बच गए है। वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अफसरों के अलावा जिला प्रशासन के भी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बरौनी और कटिहार से भी रेस्क्यू टीम भी रवाना की गई। इसके अलावा ने रेलवे ने हादसे को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया। जिसमें खगड़िया के लिए 06244-222049, समस्तिपुर के लिए 06274-222613, मुजफ्फरपुर के लिए 0621-2215232/33 और सोनपुर के लिए 06158-222235  नंबर है।परिचालन पूरी तरह से बाधित
वहीं इस हादसे से बोगियों में सवार यात्री काफी सहम गए। यात्रियों का कहना है कि जैसे ही ट्रेन पटरी से नीचे उतरी हड़कंप मच गया। हादसे के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। इसके आलवा इस हादसे के बाद से कटिहार बरौनी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर उन्हें भागलपुर से भेजा गया। इसके अलावा बाकी ट्रेनों के रूट कैंसिल कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि रेल की पटरी काफी दूर तक टूटी है। गौरतलब है कि 2005 में इसी जगह पर एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। इस दौरान इंजन और तीन कोच पानी में गिरने से 1 शख्स की मौत हुई थी और काफी संख्या में लोग घायल हुए थे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra