विरार से चर्चगेट को जाने वाली ट्रेन अंधेरी स्‍टेशन के पास पटरी से उतर गई है। ये दुर्घटना मंगलवार यानी आज सुबह 11 बजे विले पार्ले स्‍टेशन के पास घटी। घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स के आधार पर जानकारी मिली है कि ट्रेन के करीब सात डब्बे एकसाथ पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि सुबह का समय होने के कारण ट्रेन में खासी भीड़ थी।

ऐसी है जानकारी
फिलहाल घटना में अभी तक कोई दुखद खबर नहीं मिली है। हां, वहीं सात लोगों के छिटपुट चोटें आने की जानकारी जरूर हुई है। इस बीच, पश्चिम रेलवे की ओर बड़े पैमाने पर ट्रेनों के बाधित होने की भी खबर भी मिली है। इसके साथ ही अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3, 4 और 5 पर आने वाली ट्रेनों को अभी के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारी पहुंचे मौके पर
इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यहां रूटों को जल्द से जल्द सुचारू करने के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनका कहना है कि लोकल के अंदर सबसे ज्यादा भीड़ तो ऑफिस जाने वालों की थी। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी तो उन्हीं लोगों को हुई है। एक तो ऑफिस भी समय पर नहीं पहुंच सके और दूसरे चोटें आईं वो अलग।  
सहम गए लोग
ट्रेन के पटरी से नीचे आते ही इसकी बोगियों में अचानक चीख-पुकार की आवाजें सुनाई देने लगीं। प्रथम दृष्टया तो लोगों को लगा कि कहीं कोई बड़ हादसा तो नहीं हो गया। आनन-फानन में सारी भीड़ ट्रेन के बाहर आ गई। उसके बाद भी लोगों में इतनी दहशत कायम थी, कि वो अब और आगे जाने से डर रहे थे।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma