चीन के एक केमिकल प्लांट में बड़ा विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं।

दर्जनों फायर फाइटर ट्रक तैनात
बीजिंग/शंघाई (रॉयटर्स)।
चीन के दक्षिणपश्चिम इलाके में स्थित एक केमिकल प्लांट में बड़ा धमाका हुआ है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस हादसे में 19 लोग मारे गए और 12 घायल हो गए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीजिंग की समाचार एजेंसी को बताया, 'मैंने 10 मिनट में सात विस्फोट सुने, इसके बाद आग को बुझाने के लिए वहां दर्जनों फायर फाइटर ट्रक तैनात किये गए।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है और हमले को लेकर जांच शुरू हो गई है।
 
विस्फोट के बाद हिली जमीन
बता दें कि चीन के सिचुआन में स्थित 'यबिन हेंग्डा टेक्नोलॉजी' कंपनी खाद्य और दवा उद्योगों के लिए केमिकल बनाती है और यह दुनिया की सबसे बड़ी केमिकल निर्माताओं में से एक है। फिलहाल इस कंपनी ने हमले को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया है। चीनी सरकार ने अपने एक बयान में कहा, 'प्लांट में लगी आग को गुरुवार की रात 11.30 में बुझाया गया।' इंडस्ट्रियल पार्क के एक प्रबंधक लियू पिंग (जो धमाके के वक्त अपने ऑफिस में था) ने चीन न्यूज़वीक को बताया, 'मैंने एक विस्फोट सुना, जो वास्तव में बहुत तेज था इससे जमीन हिल गई। फिर मैंने जब खिड़की से बाहर झांककर देखा तो प्लांट से तेज धुएं निकल रहे थे।'
2015 में भी एक केमिकल गोदाम में हुआ था विस्फोट
चीन में स्थित क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो का कहना है कि इस प्लांट में तीन उत्पादन लाइनें हैं, जो प्रति वर्ष 300 टन (टीपीआई) बेंज़ोइक एसिड बनाती हैं, जिसका उपयोग खाद्य संरक्षकों, 5-नाइट्रोइसोफथलिक एसिड के 2,000 टीपीवाई, दवाइयों और रंगों के लिए किया जाता है। बता दें कि इससे पहले 2015 में चीन के टियांजिन के एक केमिकल गोदाम में विस्फोट किया गया था, जिसमें 165 लोगों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला, ANP नेता समेत 20 की मौत

अफगानिस्तान में पेट्रोल पंप पर खुद को उड़ाया, आत्मघाती हमले में 12 की मौत

Posted By: Mukul Kumar