-सुबह में डॉक्टरों ने बंद कराया ओपीडी, नहीं हुआ ऑपरेशन

क्कन्ञ्जहृन्: नेशनल मेडिकल काउंसिल एक्ट, कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट और क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में शनिवार को पीएमसीएच और एनएमसीएच के डॉक्टरों ने भी कामकाज ठप रखा। इमरजेंसी और आइसीयू को छोड़ कर ओपीडी ठप रहा। विभिन्न विभागों में करीब 19 ऑपरेशन नहीं हो सका। करीब 783 मरीजों को अस्पताल से बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा। पीजी डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। रवि रंजन कुमार रमन के नेतृत्व में एकजुट हुए डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

सीनियर डॉक्टर ने किया सपोर्ट

डॉक्टरों के दल ने सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर को सुबह दस बजे जबरन बंद करा दिया। काउंटर इंचार्ज मंजू गुप्ता ने बताया कि 483 नए और 300 पुराने मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। पीजी डॉक्टरों ने विभिन्न विभागों में घूम-घूम कर ओपीडी को बंद कराया। ड्यूटी पर तैनात सीनियर डॉक्टर भी इनकी मांगों के समर्थन में साथ हो गए। अस्पताल पहुंचे आइएमए के बिहार अध्यक्ष डॉ। सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ। अजय कुमार, डॉ। हरिहर दीक्षित समेत अन्य ने अधीक्षक डॉ। चंद्रशेखर से मुलाकात कर बातचीत किया। फिर सभी डॉक्टर सर्जरी विभाग द्वारा आयोजित पूर्व अधीक्षक डॉ। आनंद प्रसाद सिंह की फेयरवेल पार्टी में शामिल हो गए। सभी ने समस्याओं पर चर्चा की।

Posted By: Inextlive