उत्‍तराखंड में भारी बारिश से तबाही जारी है. चमोली में भारी बारिश में एक घर की छत गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. वहीं गढ़वाल में मरम्‍मता का काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गई.


रात में गिरी छतचमोली के एडीएम संजय कुमार ने फोन पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि रात 3.30 बजे भारी बारिश के कारण पहाड़ की तरफ से भूस्खलन हुआ और मलबा गिरने की वजह से घर की छत गिर गई. परिवार के सात सदस्यों की मलबे में दबकर मौत हो गई. इनमें दो औरतें और तीन बच्चे हैं. मलबे में से पांच शव निकाले जा चुके हैं. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एसए मुरुगेसन ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है.जेसीबी फिसलने से हादसाएक अन्य घटना में जेसीबी खाई में फिसल गई जिसमें जेसीबी के चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. इलाके में सड़क मरम्मत का काम चल रहा था. यह सड़क भारी बारिश में बह गई थी. इसे दोबारा बनाया जा रहा था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh