-गेट के स्कोर से प्रीमियर इंजीनियरिंग कॉलेजों में मिलता है एडमिशन

-सीयूएसबी के सात छात्रों ने गेट में बाजी मारी

PATNA: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार(सीयूएसबी) के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट छात्रों ने ग्रेजुएट एप्टीच्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) - ख्0क्म् में बाजी मारी है। यूनिवर्सिटी के पीआरओ मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि कंप्यूटर साइंस विभाग के सात छात्रों ने गेट में सफलता हासिल की है। सफल होने वालों में मोहम्मद नूर आलम ने आल इंडिया रैंकिंग में ब्क्ख्ब् रैंक प्राप्त की है। परितोष कुमार (एआईआर - ब्फ्70), अब्दुल मुकसित आलम (एआईआर - 7फ्ब्भ्), प्रियंका कुमारी (एआईआर - 7म्ख्फ्), आशीष रंजन (एआईआर - 9क्8ख्), गौतम कुमार (एआईआर - क्0म्क्फ्) और उत्तम कुमार (एआईआर - क्क्7ब्9)। मो मुदस्सीर ने बताया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस और सात आईआईटी की देखरेख में आयोजित गेट परीक्षा में देशभर से क्08ब्9भ् छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत गठित राष्ट्रीय समनवयक बोर्ड - गेट करवाता है।

वीसी ने दी बधाई

वीसी प्रोफेसर हरीशचंद्र सिंह राठौर के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड इंचार्ज नेमीचंद्र राठौर ने बधाई दी है। गेट के स्कोर के आधार पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (आईआईएस), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएचडी में दाखिला होता है। इसके अलावा देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों व राज्य सरकार अपने यहां विभिन्न पदों पर नियुक्तिमें गेट का स्कोर मान्य है।

Posted By: Inextlive