र्सोसेज की माने तो गोवा में लगभग 80 परसेंट और यूपी के अधिकतर इलाकों में 60 परसेंट से ज्यादा पोलिंग हुई.


 UP assemblyयूपी ने अपने पोलिंग ट्रेंड को बिगड़ने नहीं दिया और पोलिंग खत्म होने तक वोटिंग का आंकड़ा 60 परसेंट के लेबल को क्रास कर चुका था। उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण के लिए राज्य के 10 जिलों की 60 सीटों पर दोपहर एक बजे तक औसतन 40 । 03 प्रतिशत मतदान हुआ.


निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि सातवें तथा आखिरी चरण के चुनाव में प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, ज्योतिबाफुलेनगर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा लखीमपुर खीरी जिलों की कुल 60 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक 40 । 03 फीसद वोट पड़ चुके थे। उन्होंने बताया कि एक बजे तक सबसे ज्यादा ज्योतिबाफुलेनगर में 46 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा भीमनगर में 42 फीसद, बरेली में 41, लखीमपुर खीरी तथा बदायूं में 40-40, रामपुर में 39 । 7, पीलीभीत 39 । 5 तथा शाहजहांपुर में 39 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच, बदायूं से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जहांगीराबाद गांव स्थित एक मतदेय स्थल पर वोट डालने जा रहे सहसवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के प्रत्याशी बाहुबली विधायक डी.पी। यादव की अपने समर्थकों के साथ मतदान केन्द्र के अंदर प्रवेश करने को लेकर बहस हुई।

रिपोर्ट के अनुसार यादव अपने करीब 50 समर्थकों के साथ मतदान केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे तभी सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया और समर्थकों को साथ लेकर जाने देने से मना कर दिया। थोड़ी देर के तर्क-वितर्क के बाद यादव वोट डालकर चले गए। यूपी में सातों फेज की बोटिंग हो चुकी है और ईवीएम मशीन में सभी कंटेस्टेंट का फ्यूचर बंद है जिसका रिजल्ट 6 मार्च को आउट होगा।  Goa assemblyगोवा ने आज पोलिंग को नया मीनिंग दिया और नया रिकार्ड क्रियेट किया। वहां के सिटीजंस ने दिन खत्म  होते होते 80 परसेंट पोलिंग कर डाली। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में भारी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दोपहर तक 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तटीय राज्य के कुछ भागों में मामूली गड़बड़ी को छोडक़र मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मतदान सवेरे सात बजे शुरू हुआ और दिन चढऩे के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें नजर आने लगीं। मदकाई सहित कुछ क्षेत्रों में तो दोपहर तक मतदान का प्रतिशत 50 पर पहुंच गया, जहां भाजपा-एमजीपी और कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीधा मुकाबला है।

 एक अन्य विधानसभा क्षेत्र संखलिम में भी दोपहर तक 49 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अधिकारियों ने बताया कि कैथोलिक प्रभुत्व वाले डबोलिम, कर्टोलिम और नवेलिम इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम रहा। पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान धक्कामुक्की की मामूली घटनाएं हुईं और पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पणजी में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उस समय हाथापाई हुई, जब यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी और महापौर यतीन पारिख ने कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ता वैदेही नाइक का परिचय पत्र छीन लिया।मीडियाकर्मियों ने देखा कि सांवत ने चर्चिल की पुत्री को मतदान केन्द्र के आसपास घूमने से मना किया तो चर्चिल ने सांवत को गंभीर परिणामों की धमकी दी। चुनाव आयोग को तीन शिकायतें मिली थीं कि कोर्टे ने एनसीपी के एक उम्मीदवार के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया। ऐसा आरोप था कि कोर्टे ने मतदाताओं से भरी एक बस को चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज किए बिना ही जाने दिया।

Posted By: Inextlive