- आठ सौ से ज्यादा ट्रेंस चलाएगा रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन

- एनईआर से भी चलेगी कई स्पेशल ट्रेंस

- सरचार्ज भी रेलवे ने किया माफ

GORAKHPUR: जनवरी में होने वाले कुंभ के लिए सारा प्रदेश तैयारियों में जुटा है। प्रदेश सरकार के साथ ही सभी विभाग भी अपने-अपने लेवल से तैयारियां कंप्लीट करने में लगे हैं। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन भी अपने लेवल से तैयारियों में जुटा है। जहां रेलवे देश भर से सैकड़ों ट्रेंस चलाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, सिर्फ तीन हेडक्वार्टर से 800 ट्रेंस चलाने की तैयारी है। इसमें एनई रेलवे हेडक्वार्टर ने 112 जोड़ी ट्रेंस चलाने की तैयारी कर रखी है। यह सभी प्रयागराज के आसपास पड़ने वाले स्टेशंस पर रुकती हुई जाएंगी। वहीं कुछ ट्रेंस का ठहराव भी देने की तैयारी की गई है।

खाका कर रहा है तैयार

कुंभ पर जाने वाले मुसाफिरों को कैसे सहूलियत दी जाए, इसके लिए एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन खास तैयारियों में जुटा है। कौन-कौन सी ट्रेन, कहां से चलाई जाएंगी, महकमा इसकी प्लानिंग में जुट गया है। वहीं, ट्रेंस के साथ और क्या-क्या सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, इस पर भी एनई रेलवे का जोर है। जिम्मेदारों की मानें तो प्रयागराज तक पैसेंजर्स को आसानी से सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे सुरक्षा भी व्यापक इंतजाम कर रहा है।

सीमा में तीन जोन के दस स्टेशन

मेले की तैयारियों की बात करें तो रेलवे के तीन जोन नार्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्दन रेलवे और नार्थ ईस्टर्न रेलवे के 10 स्टेशनों पर खास तैयारी की जा रही है। ऐसा इसलिए कि यह स्टेशन प्रयाग क्षेत्र की सीमा में आते हैं। यहां श्रद्धालुओं के आने-जाने के साथ ही उनके ठहरने, खाने-पीने और साफ-सफाई के भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

किस जोन में कौन स्टेशन

एनई रेलवे - रामबाग, दारागंज, झूंसी

नार्थ सेंट्रल रेलवे - इलाहाबाद जंक्शन, सबूदारगंज, छिवकी, नैनी

उत्तर रेलवे लखनऊ - प्रयाग, प्रयागघाट, फाफामऊ

बॉक्स -

नहीं लगेगा सरचार्ज

कुंभ में जाने की चाह रखने वाले पैसेंजर्स से पहले रेलवे सरचार्ज वसूल करने वाला था, लेकिन बाद में उन्होंने सरचार्ज को विथड्रॉ करने का फैसला किया है। यह सरचार्ज जनरल कैटेगरी के लिए 10 और रिज‌र्व्ड कैटैगरी के लिए 15 रुपए तय किया गया था और 12 जनवरी से वसूल किया जाना था।

कुंभ के लिए क्या है ख्ास तैयारी

- गोरखपुर व विभिन्न शहरों से इलाहाबाद सिटी के लिए चलेंगी 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें।

- 13 जनवरी से पांच मार्च के बीच इलाहाबाद रूट की सभी गाडि़यों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

- छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी स्पेशल, पैसेंजर और एक्सप्रेस गाडि़यां।

- सुरक्षा के लिए तैनात होंगी आरपीएसएफ की एक और आरपीएफ की चार कंपनियां।

- एक कंपनी में तैनात होंगे तीन अधिकारी और आरपीएफ के 500 जवान।

- छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, खोले जाएंगे एक्स्ट्रा टिकट काउंटर।

- व्यवस्था पर नजर रखने के लिए तैनात होंगे पूर्वोत्तर रेलवे के 13 अधिकारी और 12 सौ कर्मचारी।

- श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए इलाहाबाद सिटी, दारागंज और झूंसी स्टेशन पर तैयार हो रहे बाड़े।

- इलाहाबाद सिटी, दारागंज व झूंसी में अलग से टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, पीने के पानी की व्यवस्था व प्रसाधन केंद्र।

- इन स्टेशनों पर अलग से मुस्तैद रहेगा आरपीएफ का एक अधिकारी और 200 जवान।

- चिकित्सा अधिकारी, हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट ड्रेसर, हास्पिटल अटेंडेंट की भी होगी तैनाती। 24 घंटे एंबुलेंस की रहेगी सुविध्ा।

वर्जन

कुंभ के मौके पर एनई रेलवे 112 जोड़ी ट्रेंस का संचलन करेगा। यात्रियों का खास ध्यान रखते हुए कुछ अहम ट्रेंस के स्टॉपेज भी प्रयाग के आसपास दिए जाएंगे।

- संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive