चुनावी जंग के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया में विपक्षी दल लिबरल नेशनल पार्टी ने पीएम जूलिया गिलार्ड पर सेक्सिस्‍ट कमेंट कर डाला. दरअसल पार्टी के उम्‍मीदवार माल ब्रो ने एक फंड रेजर इवेंट में पीएम का मजाक बनाने के लिए एक क्‍वेल डिश का नाम सेक्सिस्‍ट कमेंट करते हुए उनके नाम पर रख दिया.


पहले कमेंट फिर माफीपार्टी में एक 'क्वेल डिश' का नाम 'जूलिया गिलार्ड केनटकी फ्राइड क्वेल: स्मॉल ब्रेस्ट्स ऐंड ह्यूज थाइज ऐंड अ बिग रेड बॉक्स' रखा गया. हालांकि माल ब्रो ने जूलिया के नाम पर किए इस रिमार्क के लिए माफी मांगी और एक ऑस्ट्रेलियन चैनल को बताया कि मार्च में आयोजित की गई पार्टी का मेन्यु उन्होंने तय नहीं किया था लेकिन फिर भी वह इसके लिए अपने आपको बेहद शर्मिंदा मानते हैं.ट्विटर पर शुरु हुआ था विवादपार्टी के ही एक मेंबर ने मंगलवार को यह मेन्यु ट्विटर पर डाला था. इसके बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. जूलिया ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में जारी लैंगिक बहस को यह कहते हुए हवा दी थी कि उनकी पार्टी जीतेगी तो ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की तरक्की के सारे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे.उम्मीदवारी रद करने की मांग
माल ब्रो के इस मामले को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. यहां तक कि विपक्ष के नेता टॉम अबॉट ने भी इस मामले को शर्मनाक बताया है. इधर जूलिया ने कहा है कि इस सेक्सिस्ट कॉमेंट के लिए माल ब्रो की उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए और इससे कम पर वह समझौता नहीं करेंगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh