- एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 620 सीटों के लिए 3011 रजिस्ट्रेशन, डीएवी में 3815 सीटों के लिए 11408 रजिस्ट्रेशन

- डीबीएस कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की डेट 5 जुलाई तक बढ़ी

DEHRADUN: दून के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। संडे को रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 620 सीटों के लिए 3011 रजिस्ट्रेशन हुए, ऐसे में एक सीट पर 5 दावेदार हैं। जबकि डीएवी में 3815 सीटों के लिए 11408 रजिस्ट्रेशन ही हुए है। एक सीट पर 3 की दावेदारी है। डीबीएस पीजी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ने से पहले मंडे तक 860 सीटों के लिए अब तक 3897 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। डीबीएस कॉलेज में 5 जुलाई तक स्थिति साफ हो पाएगी।

ऑनलाइन और ऑफलाइन हुए रजिस्ट्रेशन

एजुकेशन हब के नाम से फेमस दून में यूजी के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है। एसजीआरआर और डीएवी में यूजी स्तर के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गए हैं। डीएवी में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि डीबीएस और एसजीआरआर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए गए। स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा इन्ट्रेस्ट एसजीआरआर पीजी कॉलेज पर दिखाया है। अकेले एसजीआरआर पीजी कॉलेज में ड्रेस कोड सिस्टम है। साथ ही अनुशासन और रेगुलर के लिए भी फेमस है। ऐसे में एसजीआरआर स्टूडेंट्स के लिए च्वाइस में टॉप पर है। इसके बाद डीबीएस कॉलेज है। डीबीएस कॉलेज रेगुलर पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स का बेस्ट ऑप्शन है। जबकि डीएवी कॉलेज बीकॉम स्टूडेंट्स की पहली च्वाइस मानी जाती है। एसजीआरआर और डीबीएस में बीकॉम की सीटें नहीं हैं।

डीएवी पीजी कॉलेज में 5 जुलाई को मेरिट

डीएवी पीजी कॉलेज में 8 जुलाई से यूजी फ‌र्स्ट इयर के लिए एडमिशन शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को तीन और चार जुलाई को त्रुटि सुधार का समय दिया जा रहा है। पहली मेरिट लिस्ट 5 जुलाई जारी कर दी जाएगी। डीबीएस में रजिस्ट्रेशन की डेट 5 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 2 दिन बाद मेरिट लगाने की जानकारी दी जाएगी। अब सिर्फ डीबीएस में ही स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन का मौका है।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज-

सीटें रजिस्ट्रेशन

बीए- 250 1313

बीएससी- 370 1698

कुल 620 3011

----------------------

डीबीएस पीजी कॉलेज

सीटें रजिस्ट्रेशन

बीए- 270 1241

बीएससी- 590 2656

कुल 860 3897

------------------

डीएवी पीजी कॉलेज-

सीटें रजिस्ट्रेशन

बीए- 1475 5029

बीकॉम- 1200 3533

बीएससी- 1140 2846

कुल 3815 11408

Posted By: Inextlive