Agra: डीएम अजय चौहान ने शबे-बारात के अवसर पर सिटी में भरपूर पानी और प्रॉपर बिजली देने के निर्देश दिए हैं. शबे-बारात की व्यवस्थाओंं को लेकर मंडे को डीएम अजय चौहान ने कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों के साथ मीटिंग एक मीटिंग की. डीएम ने शबे-बारात के मौके पर अधिकारियों को बिजली-पानी और सफाई व्यवस्था को लेकर सिटी के डिफरेंट एरियाज का निरीक्षण करने के लिए भी कहा.


हुई मीटिंग

मीटिंग में समस्याओं के टाइमली निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बिजली सप्लाई को लेकर शासन खासा गंभीर है। आगामी पांच और छह जुलाई को बिजली कटौती से सिटी एरिया को मुक्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। डीएम के अनुसार सिटी एरिया को 2 जोन, 12 सब जोन और 6 सेक्टर्स में बांटते हुए अधिकारियों को मुस्तैदी के लिए कह दिया गया है। पचकुइंया चौहारे और अबूलाला दरगाह आदि एरियाज में मेडिकल टीम और एम्बेलेंस भी रहेंगी। डीएम के अनुसार शबे-बारात वाली नाइट में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के सीओ अपने-अपने एरियाज में आतिशबाजी को धारा 116-3 के तहत पाबंद रखेंगे। मीटिंग में नगर आयुक्त दिनेश कुमार सिंह के साथ ही एडीए वीसी, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश, एएसपी, सहित तमाम एडीएम और सीओ उपस्थित थे। वहीं डॉ। शिराज कुरैशी, मोहम्मद शरीफ, एमआर कुरैशी आदि भी उपस्थित थे। उधर आल इंडिया शेख जमी-अतुल अब्बास कमेटी ने शबे-बारात पर सफाई, पानी और लाइटिंग की व्यवस्था करने की मांग की है। सोसाइटी फॉर सोशल डवलपमेंट की ओर से शबे-बारात वाले दिन यानि शनिवार को मुस्लिमों द्वारा कारोबार बंद रखने और घरों पर काले झंडे लगाकर एडमिनिस्ट्रेशन का विरोध करने की अपील की है। सोसाइटी का आरोप है कि एडमिनिस्ट्रेशन ईदगाह की हालत को लेकर उदासीन रवैया अपना रहा है। मीटिंग में अनवर उस्मानी, अब्दुल सत्तार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive