विजया मेहता की फिल्म 'पेस्टनजी' के 30 साल बाद मशहूर आदाकारा शबाना आजमी एक बार फिर आदिब राइस की शॉर्ट फिल्म 'आंटी जी' में पारसी की भूमिका निभाएंगी। शबाना कहती हैं 'यह एक सामान्य फिल्म है। मैं इसमें पारसी विधवा की भूमिका निभा रही हूं।'

 

मुंबई (ब्यूरो)। विजया मेहता की फिल्म 'पेस्टनजी' के 30 साल बाद मशहूर आदाकारा शबाना आजमी एक बार फिर आदिब राइस की शॉर्ट फिल्म 'आंटी जी' में पारसी की भूमिका निभाएंगी। शबाना कहती हैं, 'यह एक सामान्य फिल्म है। मैं इसमें पारसी विधवा की भूमिका निभा रही हूं।' 

रोल में ढल चुकीं हैं शबाना 

वह कहती हैं, 'मुझे यह रोल करने में बहुत अच्छा लगा। मैंने अपने कैरेक्टर के लुक के लिए शॉपिंग भी की है।' आदिब राइस इससे पहले 'मैं और मिस्टर राइट' (2014) और एक शॉर्ट फिल्म 'कुछ स्पाइज टु मेक इट मीठा' बना चुके हैं। वह कहते हैं 'उनका पारसी अवतार निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएगा। हमेशा की तरह शबाना अपने रोल में ढल चुकी हैं और उन्होंने इसे नए रंग दिए हैं। 

इस पर आधारित है कहानी 

 यह एक बुजुर्ग पारसी महिला और एसिड अटैक पीड़िता की संवेदनशील कहानी है। दोनों महिलाएं मजबूत हैं, लेकिन समाज के अनावश्यक बंधनों से बंधी हुई हैं।' उन्होंने कहा कि 'हर शॉर्ट फिल्म की तरह हमारे पास बजट की कमी थी, लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि शबाना जी हमारे साथ हैं।'

 ये भी पढ़ें: प्रियंका से अलग है परिणीति की सोच, देसी दूल्हे से करेंगी शादी

Posted By: Swati Pandey