कई अटकलों के बाद फ‍िलहाल सैयद शाबान बुखारी की दस्‍तारबंदी जिम्‍मेदारी सौंपना की तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार शाम की नमाज के साथ ही दस्‍तारबंदी कार्यक्रम शुरू हो गया.शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी शाबान को नायब इमाम घोषित करेंगे.नमाजी उन्हें पगड़ी पहनाएंगे.इसके बाद सैयद शाबान बुखारी आधिकारिक तौर पर जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम बन जाएंगे.


तैयारियां जोरों पर जानकारी है कि कार्यक्रम के लिए जामा मस्जिद को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा दिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.वहीं 29 नवंबर को सभी मेहमानों के लिए रात के भोजन का इंतजाम भी किया जाएगा. तिलावत के लिए भी खास इंतजाम कार्यक्रम के दौरान कुरान शरीफ की तिलावत के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर से अतीकुल्लाह खान को यहां बुलाया गया है. नात पढ़ने के लिए रामपुर से अजहर इनायती और अफजल मंगलौरी आएंगे.चावड़ी बाजार के कूचा-ए-मीर आशिक गली में रहने वाला एक कदीमी खानदान दस्तार बांधता है.गौरतलब है कि इस खानदान की चार पीढि़यां यह काम करती आ रही हैं.इस बार रेहान अली जान दस्तार लेकर आएंगे.दो महीने से हो रही हैं तैयारी


गौरतलब है कि दस्तारबंदी की तैयारी बीते दो महीने से चल रही है.इसको ध्यान में रख्ाते हुए जामा मस्जिद परिसर की मुख्य सड़क की मरम्मत कर दी गई है.दिल्ली गेट मुख्य मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. जामा मस्जिद परिसर की साफ-सफाई के साथ रंग-बिरंगी लाइटें भी लगाई गई हैं.मिम्बर (जहां शाही इमाम बैठते हैं) को साफ किया गया है.मिम्बर के आगे सजेगा मुख्य स्टेज

जानकारी है कि मिम्बर के आगे करीब 55 फुट लंबा व 36 फुट चौड़ा स्टेज बनाया गया है.यहां सभी आलिम, उलेमा, धर्मगुरु समेत शाही इमाम के परिवार के लोग भी बैठेंगे.स्टेज के सामने मीडिया गैलरी भी बनाई गई है.बाएं ओर प्रमुख मेहमानों के बैठने की जगह है.उनके आसपास का क्षेत्र पूरी तरह सील कर दिया जाएगा.गेट नंबर-3 से वीआइपी मेहमान और गेट नंबर-एक व दो से आम लोग अंदर प्रवेश करेंगे. गेटों के आसपास मैदान में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.महिलाओं के लिए स्टेज के सामने मस्जिद की छत पर बैठने की व्यवस्था कर दी गई है.पूरे परिसर में लाउडस्पीकर व बैठने के लिए दरियां और टेंट लगाए गए हैं.पीने के पानी की भी अलग से व्यवस्था की गई है.सुरक्षा की दृष्टि से कई जगह बैरिकेड भी लगाए गए हैं.मस्जिद परिसर के बाहर आरएएफ की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया है. शनिवार शाम स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे.किसको-किसको दिया गया न्योता

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को न्योता भेजा गया है,लेकिन खबर है कि उनकी जगह पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी, राहुल गाधी, अभिषेक मनु सिंघवी, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदि लोग मेहमानों की सूची में खासतौर पर शमिल हैं. इनके साथ ही दस्तारबंदी कार्यक्रम में ट्यूनीशिया, इजिप्ट, मलेशिया, इंडोनेशिया, उजबेकिस्तान, सऊदी अरब, समेत देश-विदेश के 100 से अधिक धार्मिक गुरु हिस्सा लेंगे.जामा मस्जिद परिसर के अंदर व बाहर की क्षमता करीब दो लाख लोगों की है.

Posted By: Ruchi D Sharma