200 करोड़ की कमाई पार कर गई 'कबीर सिंह' मूवी काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही। हालांकि मूवी में लीड रोल करने वाले शाहिद कपूर खुश हैं कि ऑडियंस ने कई कमियों के बावजूद इस किरदार को पसंद किया...


mohar.basu@mid-day.comMUMBAI: यह सच है कि कबीर सिंह मूवी पर कई लोगों ने महिलाओं की तरफ गलत एटिट्यूड रखने का आरोप लगाया था पर एक सच यह भी है कि यह मूवी 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसने लोगों को थिएटर आने पर मजबूर किया है। निगेटिव की जगह पॉजिटिव पहलुओं पर फोकस करने वाले मूवी के लीड एक्टर शाहिद कपूर मूवी की सक्सेस से खुश हैं क्योंकि यह उनकी सबसे बड़ी 'सोलो' हिट बन गई है। इस एक्टर का कहना है, 'जितना प्यार इस मूवी को मिला है वह बॉक्स ऑफिस नंबर्स से भी ज्यादा है। मैं ऑडियंस के प्यार के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।'डायरेक्टर ने दे दिया बेतुका बयान2017 में आई तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी की इस हिंदी रीमेक को भी संदीप वेंगा ने ही डायरेक्ट किया था। मूवी को महिलाओं की तरफ वॉयलेंट
बिहेवियर और 'टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी' के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया था। इस बीच अपने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर संदीप ने यह बोलकर और मुसीबत मोल ले ली कि वह सच्चा प्यार नहीं है जहां एक-दूसरे को तमाचा मारने की आजादी न हो। इस बयान के लिए उन्हें काफी क्रिटिसाइज किया गया। हालांकि, इस मसले पर शाहिद संभलकर बोलते हुए कहते हैं कि गुस्सैल हीरो को कुछ कढ़वे रिएक्शंस तो मिलने ही थे।शाहिद ने 'कबीर सिंह' की ओर से दर्शकों को लिखा इमोशनल पोस्ट, लाख खामियों के बावजूद मिला प्यारKabir Singh Box Office Collection: 'कबीर सिंह' ने सलमान, अक्षय को छोड़ा पीछे, 300 करोड़ पर साधा निशानाशाहिद बोले, 'लोगों का रिएक्शनदिखाता है कि हमारा सिनेमा कितना आगे आ गया है। ऑडियंस ने कई कमियों से भरे कैरेक्टर को भी एक्सेप्ट किया, जो बताता है कि लोगोंमें हर तरह के रोल्स देखने की भूख है। यह इस जनरेशन के एक्टर्स के लिए अच्छी चीज है। हमें यह बर्डन महसूस करने की जरूरत नहीं है कि अगर हम मूवी के हीरो हैं तो हमें परफेक्ट ही होना पड़ेगा। आज की ऑडियंस बहुत मैच्योर है तभी वह उड़ता पंजाब के 'टॉमी सिंह' और कबीर सिंह जैसे किरदारों को पसंद कर रही है।'

Posted By: Vandana Sharma