शाहिद कपूर ने एक्टर द्वारा हर बार नई चीजों को ट्राई करने को 'इल्लॉजिकल' बताया है।

 

features@inext.co.in   

KANPUR: यह एक्टिंग को लेकर शाहिद कपूर का पैशन ही है जो उन्हें एक परफॉर्मर के तौर पर पुश करता रहता है। लेकिन वह इस बात से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं कि एक एक्टर के लिए जरूरत से ज्यादा रिस्क लेना 'इल्लॉजिकल' होता है। उनका कहना है, 'बार-बार अलग चीजें करना और रिस्क लेते रहना इल्लॉजिकल है पर हर बार खुद को रीडिस्कवर करने की जरूरत जरूर पड़ती है। आजकल ऑडियंस को भी कुछ अलग चाहिए है।'     

'पपराजी कल्चर' से है परेशानी?    

शाहिद और उनकी फैमिली मीडिया की नजरों में भी बनी रहती है। क्या इससे उन्हें कोई फर्क पड़ता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'आजकल आपको काफी नोटिस किया जाता है। मुझे लगता है कि जो बच्चे अपनी शुरुआत कर रहे हैं या यहां नए हैं उन्हें इसकी चिंता करनी चाहिए। मैं ओवर एक्सपोजर से डरता नहीं हूं क्योंकि मुझे यहां 15 साल हो गए हैं।' 

पिछले हफ्ते दूसरी बार पापा बने शाहिद

तेजी से बढ़ते 'पपराजी कल्चर' को लेकर शाहिद कहते हैं, 'अगर मैं मीशा की तस्वीरें न शेयर करूं तो कोई दूसरा उसकी तस्वीर खींचने की कोशिश करेगा। अगर मैं कोई लकीर खींच सकता तो मैंने यह काफी पहले खींच दी होती। लोगों को लकीर खींचनी चाहिए। यह मेरी जॉब का हिस्सा है और मैं इसके साथ कम्फर्टेबल होने की कोशिश करता रहता हूं।' पिछले हफ्ते शाहिद की वाइफ मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम जैन कपूर रखा गया है। 

ये भी पढ़ें: दीपिका ने छोड़ी विशाल की यह मूवी, लौटाया साइनिंग अमाउंट!           

Posted By: Swati Pandey